पटना:क्या महागठबंधन में सबकुछ ठीक ठाक चल रहा है? बुधवार को एक कार्यक्रम के बाद यह सवाल जोर-शोर से उठाए जा रहे हैं. दरअसल कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार पटना में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे, जिसमेंउपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को आना था लेकिन तेजस्वी नहीं पहुंचे. पिछले बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान भी दोनों के बीच काफी दूरी देखने को मिली थी. दोनों एक दूसरे का सामना करने से बचते रहे. वहीं विपक्षी एकजुटता के दौरान भी कन्हैया और तेजस्वी की दूरी घटती नहीं दिख रही है. कहा जा रहा है कि कन्हैया के साथ मंच साझा ना करना पड़े इसलिए तेजस्वी कार्यक्रम में नहीं पहुंचे. वहीं महागठबंधन के घटक दलों का कहना है कि तेजस्वी यादव को दूसरे कार्यक्रम में जाना था. आरजेडी ने मोर्चा संभालते हुए बीजेपी पर पलटवार किया है.
Opposition Unity: विपक्षी दलों की बैठक से पहले महागठबंधन में दरार! तेजस्वी और कन्हैया की दूरी पर RJD ने दी सफाई
बिहार में बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान महागठबंधन में दरार देखने को मिली. प्रजापति समाज की ओर से आयोजित कार्यक्रम में तेजस्वी यादव ने कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के साथ मंच साझा नहीं किया. इसको लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. हालांकि आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने इसको लेकर सफाई दी है.
तेजस्वी की कन्हैया की दूरी पर RJD की सफाई:आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि हमने किसी कार्यक्रम की स्वीकृति दी ही नहीं थी. बेवजह इसे मुद्दा बनाया जा रहा है. साथ ही उन्होंने मोदी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि 9 साल में 9 वायदे भी पूरे नहीं किए और इसके नेता तरह तरह के बयान देते हैं. जनता के बीच किस मुंह से जाएंगे वो पता नहीं चल रहा है. आज राजद कार्यालय में फिर से महागठबंधन के घटक दल के नेताओं की बैठक है और इसको लेकर भी शक्ति सिंह यादव ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि ये बैठक महागठबंधन के घटक दल का है और जो बैठक 12 जून को होना है, इस पर ही विचार विमर्श को लेकर आज हम लोग बैठ रहे हैं.
"हमने किसी कार्यक्रम की स्वीकृति प्रदान ही नहीं की थी. आग्रह किया गया था तो हमने कहा था कि तेजस्वी यादव को समय मिलेगा तो आएंगे. डिप्टी सीएम हैं, उनका कई कार्यक्रम पहले से लगा हुआ था. तेजस्वी यादव नहीं गए तो क्या हुआ हमारे मंत्री गए ना. गुरुगोविंद सिंह अस्पताल का कार्यक्रम था, सीएम के साथ बैठक थी. पता नहीं भाजपा को व्याकुलता क्यों हो रही है."- शक्ति सिंह यादव,मुख्य प्रवक्ता, राजद
महागठबंधन में दरार!: बता दें कि प्रजापति समाज की ओर से एक सम्मेलन का आयोजन किया गया था. बतौर चीफ गेस्ट तेजस्वी यादव को इसमें शामिल होना था लेकिन तेजस्वी नहीं पहुंचे. कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार इस कार्यक्रम में मीडिया के सवालों से बचते दिखे. कयास लगाए जा रहे हैं कि तेजस्वी, कन्हैया के साथ मंच साझा नहीं करना चाहते थे.