बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राजद का विधानसभा मार्चः दूर-दराज से आए युवा कार्यकर्ताओं के रहने और सोने का करवाया जा रहा है इंतजाम - राजद युवा कार्यकर्ताओं के लिए व्यवस्था

युवा राजद की तरफ से विधानसभा घेराव 23 मार्च को होने जा रहा है. इसमें दूर-दराज से आए युवा कार्यकर्ताओं के रहने, खाने की उत्तम व्यवस्था होगी.

राजद ने की व्यवस्था
राजद ने की व्यवस्था

By

Published : Mar 22, 2021, 7:46 PM IST

पटना: 23 मार्च को युवा राजद की तरफ से विधानसभा मार्च का आयोजन हो रहा है. इसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी शामिल होंगे. राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में राज्य भर से आने वाले कार्यकर्ताओं के ठहरने की व्यवस्था की गई है. इसके लिए बड़ी संख्या में तकिया, तोशक और गद्दे मंगाए गए हैं. उनके रहने और सोने के साथ खाने का इंतजाम यहां किया जा रहा है.

मंगायी जा रही है तोशक

ये भी पढ़ें- संसद की तर्ज पर विधानसभा में भी मिलेगा सर्वश्रेष्ठ विधायक का तमगा, स्पीकर करेंगे पुरस्कृत

आराम करने की रहेगी उत्तम व्यवस्था
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय के पीछे के भाग में एक बड़ा हॉल है. इस हॉल में कुर्सियों के साथ बड़ी संख्या में तकिया, तोशक और गद्दे मंगाए गए हैं. यह पूरा इंतजाम युवा राजद के कार्यकर्ताओं के लिए हो रहा है. जो प्रदेश भर से यहां 23 मार्च के विधानसभा मार्च के लिए निकलेंगे. उन्हें कहीं भटकना न पड़े. इसके लिए प्रदेश कार्यालय में ही पूरा इंतजाम किया जा रहा है. ताकि वे यहां रात बिता सकें और आराम कर सकें.

देखें पूरी रिपोर्ट

खाने का भी प्रबंध
पार्टी के प्रदेश महासचिव निराला यादव ने बताया कि युवा राजद के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में 23 मार्च के विधानसभा घेराव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रदेश भर से पटना आ रहे हैं. जो लोग पहले पहुंच रहे हैं, उन्हें कहीं भटकना न पड़े, रहने और खाने की कोई परेशानी ना हो, इसके लिए पार्टी दफ्तर में ही इंतजाम किया जा रहा है.

निराला यादव प्रदेश महासचिव राजद

ABOUT THE AUTHOR

...view details