पटना:महज 11 दिनों में ही श्याम रजक का राजद में प्रमोशन हो गया. पार्टी ने पहले उन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया था और जब इस बात को लेकर जदयू ने तंज कसा तब लालू यादव ने सोमवार को श्याम रजक को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त कर दिया. खुद श्याम रजक ने भी इसकी पुष्टि की है.
पूर्व मंत्री श्याम रजक राष्ट्रीय जनता दल में आने के बाद से ही लगातार पार्टी संगठन में एक्टिव दिख रहे है. आज से करीब 11 दिन पहले श्याम रजक को पार्टी का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया था. इसे लेकर जदयू नेताओं ने तंज कसा था कि राजद में जाते ही श्याम रजक का डिमोशन हो गया, क्योंकि जदयू में श्याम रजक राष्ट्रीय महासचिव के पद पर थे.
श्याम रजक ने चुनाव के वक्त छोड़ी थी जेडीयू
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले श्याम रजक ने जदयू छोड़कर राष्ट्रीय जनता दल ज्वाइन कर लिया था. फुलवारी शरीफ से एक बार फिर उनके चुनाव लड़ने की चर्चा थी, लेकिन यह सीट महागठबंधन में माले के खाते में चली गई. जिसके कारण श्याम रजक का टिकट कट गया.