पटना: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बिहार में इमरजेंसी सेवाओं के अलावा 31 मार्च तक सब कुछ बंद है. पटना में तमाम राजनीतिक दलों के दफ्तरों पर भी ताले लटके हैं. राष्ट्रीय जनता दल ने अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपील की है कि पार्टी ऑफिस बंद है फिर भी अपना काम जारी रखें. कोरोना से प्रभावित व्यक्ति की सूचना पार्टी अधिकारियों को दें ताकि उसकी समुचित मदद की जा सके.
RJD की कार्यकर्ताओं से अपील, कोरोना पीड़ितों की करें हर संभव मदद - कोरोना वायरस
राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की ओर से जारी इस पत्र में बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कोरोना महामारी को लेकर चिंता जताई गई है. राजद ने इसके लिए अपने अधिकारियों के नाम और मोबाइल नंबर जारी किया है. जिन पर पार्टी के कार्यकर्ता और अधिकारी संपर्क कर सकते हैं.
आरजेडी ने की कार्यकर्ताओं से अपील
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों दिल्ली में हैं. लेकिन बिहार में अपने कार्यकर्ताओं से उन्होंने अपील की है कि सभी जिलाध्यक्ष अपने प्रखंड अध्यक्षों के माध्यम से सभी पंचायत अध्यक्ष को बताएं. साथ ही उनके पंचायत में यदि कोई मरीज हैं तो तुरंत उसकी सूचना प्रखंड अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष के माध्यम से राष्ट्रीय जनता दल के कार्यालय को दें. राजद ने इसके लिए अपने पदाधिकारियों का नाम और उनका मोबाइल नंबर जारी किया है. जिन पर पार्टी के कार्यकर्ता और अधिकारी संपर्क कर सकते हैं.