पटना: नागरिकता संशोधन कानून का विरोध पूरे देश में जारी है. लोग सड़क पर उतरकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. आरजेडी नेता भाई वीरेंद्र ने लोगों से अपील की है कि वो अहिंसात्मक तरीके से अपना विरोध दर्ज करें.
भाई वीरेंद्र ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून या एनआरसी पर जो भी लोग सड़क पर उतरे हैं. उन्हें अहिंसात्मक तरीके से विरोध करना चाहिए. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर यह कानून काला कानून है. इसलिये लोग इसका विरोध कर रहे हैं.
पुलिस पर आरोप
भाई वीरेंद्र ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस भी आंदोलनकारियों को उकसा रही है. आंदोलनकारियों के उग्र होने का कारण एक यह भी है. उन्होंने पुलिस से अपील करते हुए कहा कि वो ऐसा न करें. उन्होंने कहा कि पुलिस को यह समझना चाहिए कि जिन्हें वो उकसा रहे हैं, जिन पर लाठियां चला रहे हैं, वह भी देश का नागरिक है और इस काला कानून का विरोध कर रहा है.
ये भी पढ़ें-जामिया हिंसा : SC की सख्त टिप्पणी, 'स्टूडेन्ट होने की वजह से हिंसा का अधिकार नहीं मिल जाता'
21 दिसंबर को अहिंसात्मक होगा आंदोलन- RJD
एक सवाल के जवाब में भाई वीरेंद्र ने कहा कि 21 दिसंबर को हमारा जो आंदोलन होगा वह पूर्णत: अहिंसात्मक होगा क्योंकि हम गांधीजी के आदर्श को मानने वाले हैं. उन्होंने कहा कि वहां किसी तरह की गड़बड़ी नहीं होगी क्योंकि हम लोग अहिंसात्मक आंदोलन पर विश्वास करते हैं.