पटना: नीतीश मंत्रिमंडल का आज विस्तार होना है. बीजेपी और जदयू कोटे के नेता मंत्री पद का शपथ ग्रहण करेंगे. उससे पहले कांग्रेस और राजद ने नीतीश कुमार पर तंज कसा है. कांग्रेस ने कहा है कि बीजेपी के आगे नीतीश कुमार लाचार हैं. इसलिए वह अब उनके ही शर्तों पर मंत्रिमंडल का विस्तार किया जा रहा है.
84 दिनों बाद कैबिनेट का विस्तार
लगभग 84 दिनों बाद नीतीश कैबिनेट का आज विस्तार किया जा रहा है. 12:30 पर नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. बीजेपी और जदयू के नेता मंत्री पद का शपथ ग्रहण करेंगे. राज्यपाल फागु चौहान बीजेपी जदयू के नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलाएंगे.
इसे भी पढ़ें:नीतीश कैबिनेट का विस्तार आज, सुशांत के भाई भी बनेंगे मंत्री, ये चेहरे मंत्रिमंडल में होंगे शामिल
नीतीश कुमार पर कसा तंज
मंत्रिमंडल विस्तार से पहले कांग्रेस ने नीतीश कुमार पर तंज कसना शुरू कर दिया है. पार्टी प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा है कि बीजेपी के आगे नीतीश कुमार लाचार दिखाई दे रहे हैं. क्योंकि बीजेपी के शर्तों पर ही नीतीश कुमार मंत्रिमंडल विस्तार करने का फैसला लिए हैं.
'अब साफ हो गया है कि बिहार में नीतीश कुमार बड़े भाई की भूमिका में नहीं रहेंगे. बड़े भाई की भूमिका में बीजेपी ही रहेगी'.-राजेश राठौर, कांग्रेस प्रवक्ता
राजद प्रवक्ता ने कसा तंज
राजद नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा है कि नीतीश कुमार बीजेपी के दबाव में मंत्रिमंडल का विस्तार कर रहे हैं. लेकिन यह सरकार अधिक दिनों तक चलने वाली नहीं है. बिहार में मध्यवर्ती चुनाव होना तय है. नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि-
'जदयू और बीजेपी के खींचतान के बीच लगभग 3 महीने बाद मंत्रिमंडल का विस्तार तो होने जा रहा है. इससे यह साफ है कि यह सरकार पूरे 5 साल चलने वाली नहीं है. बिहार में मध्यवर्गीय चुनाव होना तय है. क्योंकि जदयू और बीजेपी के अंदर खींचतान जारी है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा जीतन राम मांझी ने एक मंत्री पद और एमएलसी की मांग की थी, लेकिन उनकी मांग को पूरा नहीं किया जा रहा है. इसलिए आगे आगे देखिए क्या होता है. लेकिन यह सरकार चलने वाली नहीं है. आपसी अंतर विरोध के चलते यह सरकार गिर जाएगी.'-मृत्युंजय तिवारी, राजद प्रवक्ता
बीच में गिर जाएगी सरकार
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि आज बीजेपी के दबाव में भले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंत्रिमंडल विस्तार का फैसला लिया है. लेकिन इससे पहले मंत्रिमंडल विस्तार में हो रही देरी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी पर ठिकरा फोड़ा था. 3 महीने बाद बीजेपी ने मंत्रिमंडल विस्तार की हरी झंडी दी है. बिहार में जो काम होंगे वह बीजेपी के इशारों में ही नीतीश कुमार काम करेंगे. इसलिए यह सरकार 5 साल नहीं चलने वाली है. यह सरकार बीच में ही गिर जाएगी.