पटना:बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा और जदयू ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है. 7 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान है. और इससे पहले नीतीश कुमार के नेतृत्व पर एक तरफ जहां महागठबंधन के नेता सियासी हमला कर रहे हैं तो दूसरी तरफ जेडीयू और बीजेपी के दिग्गज नीतीश कुमार को विकास पुरुष बता रहे हैं.
जेडीयू पर कांग्रेस का तंज
कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि नीतीश कुमार ने 15 सालों में कोई काम नहीं किया ,उनका चेहरा दागदार हो गया है. नीतीश कुमार के शासनकाल में मुजफ्फरपुर बालिका सुधार गृह, सृजन घोटाला समेत कई घोटाले हुए. सात निश्चय में भी बड़े पैमाने पर अनियमितता हुई है. ऐसे में भाजपा नेताओं ने नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मांगने का फैसला लिया. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि नीतीश कुमार के नाम पर जनता एक वोट नहीं देगी. इसलिए नीतीश कुमार पीएम मोदी और बीजेपी के नाम पर वोट मांग रहे हैं.