पटनाः बिहार की राजनीति में प्रशांत किशोर (Prashant Kishor in Bihar politics) की एंट्री को सभी राजनीतिक दल अपने-अपने नजरीये से देख रहे हैं. राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने साफ-साफ कहा कि हम प्रशांत किशोर के बातों को नोटिस ही नहीं करते. वहीं, कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि प्रशांत किशोर का कोई राजनीतिक सिद्धांत नहीं है, वो कई राजनीतिक पार्टियों के साथ काम कर चुके हैं, इसलिए पहले उन्हें खुद की विचारधारा को विकसित करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें- नीतीश के साथ सियासी संबंधों के सवाल पर मुस्कुराए PK- 'सारे कयास गलत, साथ काम करना और सहमति दोनों अलग विषय'
'राज्य की जनता ने तेजस्वी मॉडल को स्वीकार किया है. तेजस्वी यादव ने जिस तरह से बढ़ती महंगाई और राज्य में बेरोजगारी को लेकर आवाज उठाई है. जनता तेजस्वी यादव के साथ है. जनता सीधे-सीधे तेजस्वी यादव के मॉडल पर विश्वास कर रही है और चाहती है कि वो आगे आएं. जनता का पूरा समर्थन तेजस्वी यादव को मिल रहा है. इसीलिए कोई भी लोग किसी भी तरह का राजनीतिक पार्टी बना लें, कोई बात कर लें बिहार में कोई फर्क नहीं पड़ता. पूरे देश से थक कर पीके अब बिहार आये हैं, अब यहां कुछ होने वाला है'- मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता , आरजेडी
ये भी पढ़ें- pk का जन सुराज 'प्लान': अभी पार्टी का ऐलान नहीं, बिहार में करूंगा 3 हजार KM की पदयात्रा