पटना:जेडीयू की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को 'पीएम मैटेरियल' (PM Material) बताने के बाद से बयानबाजी का दौर जारी है. आरजेडी प्रवक्ता भाई वीरेंद्र (RJD spokesperson Bhai Virendra) ने कहा कि जिन्हें विधानसभा में भी बहुमत नहीं है, वे मुंगेरीलाल का सपना देख रहे हैं. वहीं बीजेपी नेता और मंत्री रामप्रीत पासवान (Minister Rampreet Paswan) ने कहा है कि प्रधानमंत्री बनने के लिए संख्या बल की जरूरत होती, ये बात उन्हें पता होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: नीतीश कुमार को राष्ट्रीय फलक पर ले जाने की तैयारी, राजनीतिक प्रस्ताव के जरिए JDU ने बढ़ाया BJP पर दबाव
आरजेडी प्रवक्ता सह विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि बीजेपी (BJP) को बताना चाहिए कि पीएम की सीट खाली है या नहीं. उन्होंने कहा कि राज्य के तीसरे नंबर की पार्टी आजकल अपने नेता को पीएम बनाने का ख्वाब देख रही है. उन्हें पता होना चाहिए कि जब आरजेडी के साथ जेडीयू था तब उन्हें 71 सीटें मिली थी, जबकि बीजेपी के साथ मात्र 43 सीट पर ही सिमट गई है.
आरजेडी नेता ने कहा कि आज कल जेडीयू के नेता लगातार 'टीटीएम' गिरी करके अपने नेता नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बता रहे हैं. जबकि सच तो ये है कि जिसे विधानसभा में सीएम बनने के लिए जरूरी संख्या बल नहीं है, वह प्रधानमंत्री बनने के लिए मुंगेरीलाल का सपना देख रहे हैं.