पटना: कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने को लेकर बिहार में अभी सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है. 370 के मुद्दे पर पक्ष और विपक्ष आमने-सामने हैं. हालांकि, नया कानून पारित होने के बाद से इसका विरोध कर रही जेडीयू के तेवर नरम जरूर पड़ें हैं.
वहीं, राजद नेता अब भी केंद्र सरकार के इस फैसले का विरोध करते नजर आ रहे हैं. राजद उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी का कहना है कि केंद्र की सरकार को कश्मीरियों का दिल जीतना चाहिए था और सहमति के आधार पर फैसला लेने की जरूरत थी. सरकार ने जल्दबाजी में फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि 370 हटाने से वहां आतंकवाद खत्म हो जाएगा, इस बात पर मुझे संदेह है.