पटना: राजधानी के सियासी गलियारों में एक बार फिर से गहमा-गहमी तेज हो गई है. रालोसपा के जदयू में संभावित विलय को लेकर पार्टियों के बयान आने शुरू हो गए हैं. जहां जदयू की सहयोगी बीजेपी ने इसे गठबंधन को मजबूती मिलने वाला विलय बताया है. तो वहीं, दूसरी तरफ राजद इस मुद्दे को लेकर नीतीश कुमार पर तंज कस रही है.
RLSP के JDU में संभावित विलय पर RJD का तंज, 'कुनबा बढ़ाने से नहीं होगा नीतीश कुमार को फायदा' - Upendra Kushwaha joins JDU
रालोसपा के जदयू में संभावित विलय पर प्रतिक्रियाओं का दौर तेज हो गया है. जहां बीजेपी नेता रालोसपा के जदयू में विलय होने से एनडीए को मजबूत बताने में जुटे हुए हैं. तो वहीं, राजद नेताओं ने तंज कसते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. राजद नेता ने कहा कि नीतीश कुमार को कुनबा बढ़ाने से कोई फायदा नहीं होगा. बिहार की जनता ने उनकी पार्टी को तीसरे नंबर पर पहुंचा दिया है.
रालोसपा के जदयू के विलय पर पार्टियों के बयान
'उपेंद्र कुशवाहा पहले भी एनडीए में थे और अब जदयू में आ रहे हैं. हम उनका स्वागत करते हैं. उपेन्द्र कुशवाहा अपने समाज के बड़े नेता हैं. उन्होंने समाज के लिए बहुत काम किया है. राजनीतिक कुशलता भी उनके पास है. उनके आने से एनडीए को मजबूती मिलेगी'.-विनोद शर्मा, बीजेपी प्रवक्ता
'जनता ने जदयू को तीसरे नंबर की पार्टी बना दिया है. नीतीश कुमार अपना कुनबा बढ़ाने के लिए ऐसा कर रहे हैं, लेकिन इससे उन्हें कोई फायदा मिलने वाला नहीं है. उपेन्द्र कुशवाहा का जनता के बीच कोई लोकप्रियता नहीं है. जनता ने उन्हें चुनाव में पूरी तरह खारिज कर दिया है. जदयू की भी यही सच्चाई है'.-मृत्युंजय तिवारी, राजद प्रवक्ता