पटना: राजद नेता तेज प्रताप यादव के बाउंसर्स के साथ विधानसभा में प्रवेश करने का मामला तूल पकड़ने लगा है. इसे लेकर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने एसएसपी गरिमा मलिक से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी हैं. साथ ही वीवीआइपी गेट के सुरक्षाकर्मियों को भी हटा दिया गया है. इस मामले में कई सुरक्षाकर्मियों पर गाज गिरना भी तय है.
घटना के बाद से सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. एक ओर जहां आरजेडी ने तेज प्रताप का बचाव किया है तो वहीं एनडीए नेताओं ने बड़ी कार्रवाई की बात कही.
वहीं इस मुद्दे पर आरजेडी विधायक भोला यादव ने एक अलग ही तर्क दे दिया. उन्होंने कहा कि तेजप्रताप यादव सुरक्षा व्यवस्था की जांच पड़ताल कर रहे थे. जबकि संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि वो कौन होते हैं विधानसभा परिसर के सुरक्षा की जांच करने वाले. इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष कार्रवाई करेंगे. विधायक पर भी कार्रवाई हो सकती है.