पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से आगामी चुनावों के संदर्भ में मुलाकात कर उन्हें राजद का समर्थन देने की घोषणा की. हालांकि अभी तक दोनों दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर पिक्चर कुछ भी साफ नहीं हुआ है. वहीं, ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद गर्मजोशी में दिखे राजद नेता ने कहा राजद दीदी को चुनाव जिताने में पूरी ताकत झोंक देगी.
यह भी पढ़ें: ममता से मिले तेजस्वी, कहा-पूरी ताकत से देंगे साथ, बीजेपी को सत्ता से दूर रखना मकसद
तेजस्वी यादव ने कहा,'केंद्र सरकार जन कल्याणकारी कामों को छोड़कर संस्थाओं के सहयोग से हर वक्त विभिन्न-विभिन्न राज्यों में चुनाव लड़ने में अधिक व्यस्त रहती है. किसी भी राज्य के विधानसभा चुनावों में कभी भी भारत सरकार और उसके सम्पूर्ण मंत्रिपरिषद का इस प्रकार की सक्रियता कभी भी नहीं देखी गयी'.
बंगाली लोग बाहरियों के बहकावे में नहीं आएंगेउन्होंने कहा कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद का मानना है कि विपक्ष के लिए यह समय देश के लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा, विचारधारा की प्रतिबद्धता और सिद्धांतों की राजनीति करने का है. राजद नेता ने कहा कि देश में बंगाल की विशिष्ट पहचान है. राजद नेता ने कहा कि बंगाल के लोग बहुत ही प्रबुद्ध है. बंगाल की अपनी सांस्कृतिक और राजनीतिक पहचान है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि बंगाल के लोग विभाजनकारी नीति में यकीन रखने वाले बाहर के लोगों के हाथों बंगाली संस्कृति और पहचान को कभी भी खत्म नहीं होने देंगे.
यह भी पढ़ें: बंगाल में 'श्रीराम-सियाराम' पर आर-पार, कैसे जलेगी रथ रोकने वाली 'लालटेन'
राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने भी ईटीवी भारत से बातचीत में राजद का तृणमूल से गठजोड़ की पुष्टि की है. श्याम रजक ने कहा कि तेजस्वी यादव तृणमूल कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार भी करेंगे. हालांकि उन्होंने सीट शेयरिंग के बाबत कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.