बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एग्जिट पोल के नतीजों से महागठबंधन में उत्साह तो एनडीए वेट एंड वॉच की स्थिति में

एग्जिट पोल से महागठबंधन में उत्साह है. तो एनडीए नतीजों के आने के इंतजार में है. वहीं केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के दिए गए बयान के बाद राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं.

राजद
तनवीर हसन (राजद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष)

By

Published : Nov 8, 2020, 8:43 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं. दो दिन बाद मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी. उससे पहले दावों का दौर जारी है. एक तरफ जहां एग्जिट पोल के नतीजे उसे महागठबंधन खेमा काफी उत्साहित है. तो वहीं एनडीए में उहापोह की स्थिती बनी हुई है. केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के दिए गए बयान के बाद सियासी गलियारों में आकलन व नए सियासी गठजोड़ के कयास लगने शुरू हो गए है. वहीं इस एग्जिट पोल को सत्ता का पीढ़ीगत हस्तांतरण माना जा रहा है.

एग्जिट पोल में महागठबंधन को भारी बढ़त
विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद सबको फैसले का इंतजार है. उससे पहले आए एग्जिट पोल के नतीजों ने एनडीए खेमे के नेताओं की चिंता बढ़ा दी है तो वहीं एक्जिट पोल में आने के बाद महागठबंधन के नेता सरकार बनाने दावे भी कर रहे हैं.

मतगणना से पहले दावों का दौर जारी
वेट एंड वॉच की स्थिति में एनडीए नेताराजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तनवीर हसन ने कहा कि तेजस्वी यादव पर बिहार की जनता ने मुहर लगाया है. नीतीश कुमार को बिहार की जनता ने खारिज किया है. इस बार भारी मतों के अंतर से महागठबंधन को जीत हासिल होगी. महागठबंधन पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि राजद नेता एग्जिट पोल पर दिवास्वप्न देख रहे हैं. उन्हें एग्जिट पोल से उत्साहित होने की जरूरत नहीं है. बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार बनेगी और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details