बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राजद का आरोप- अपने रिश्तेदारों के सहारे सूबे की सरकार चला रहे हैं नीतीश कुमार - RJD charges chief minister Nitish Kumar

राजद विधायक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपने सगे संबंधियों के सहारे राज्य का शासन चला रहे हैं. इसलिए राज्य के हालात बिगड़ते जा रहे हैं.

राजद विधायक भाई वीरेंद्र

By

Published : Jul 12, 2019, 7:16 PM IST

पटना: राज्य में लगातार अपराधियों के बढ़ते मनोबल और कानून व्यवस्था पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ढ़ीली होती पकड़ को लेकर विपक्ष हमलावर है. राष्ट्रीय जनता दल के विधायक भाई वीरेंद्र ने सीएम पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह अपने रिश्तेदारों के सहारे सूबे का शासन चल रहे हैं. इसलिए राज्य में ऐसे हालात बनते जा रहे हैं.

'लगाम ढ़ीला कर चुके हैं सीएम'
भाई वीरेंद्र ने सीएम पर निशाना साधते हुए कहा वह लगाम ढ़ीला कर चुके हैं और अपने सगे संबंधियों की बिहार में पोस्टिंग करा रहे हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार लगातार दूसरे प्रदेश से लाकर अपने सगे संबंधी अधिकारियों को पटना और अन्य जिलों में पोस्टिंग करा रहे हैं.

राजद विधायक भाई वीरेंद्र का बयान

'सरकार आपके परिवार की है न कि जनता की'
भाई वीरेंद्र ने सगे संबंधी अधिकारियों की पोस्टिंग को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि यह सरकार आपके परिवार की है न कि जनता की. इसलिए जनता अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही है. हर दिन लूट, हत्या और बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही है और पुलिस कुछ नहीं कर रही है. पुलिस केवल बेगुनाहों को परेशान कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details