पटना:कोरोना महामारी (corona pandemic) ने एक तरफ जहां बिहार की ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. दूसरी तरफ विपक्ष को सरकार को घेरने का मौका दे दिया है. राजद ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 16 साल के अपने कार्यकाल में बिहार को गर्त में धकेल दिया है. इसके जवाब में जदयू ने कहा है कि तेजस्वी यादव को धरातल पर उतरकर जानकारी लेनी चाहिए.
यह भी पढ़ें-Corona Vaccine: रविशंकर प्रसाद का राहुल गांधी से सवाल- बताएं वैक्सीन लिया है या नहीं?
रोज नजर आ रही स्वास्थ्य मकहमे की तस्वीर
सोशल मीडिया पर इन दिनों बिहार के स्वास्थ्य मकहमे की तस्वीरें रोज नजर आ रहीं हैं. राष्ट्रीय जनता दल हर दिन बिहार के किसी न किसी स्वास्थ्य उप केंद्र की दुर्दशा की तस्वीर सोशल मीडिया के जरिए पेश कर रहा है और सरकार से सवाल पूछ रहा है. दूसरी तरफ, राष्ट्रीय जनता दल अपने तमाम विधायकों और अन्य नेताओं की उन तस्वीरों को भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहा है, जिनमें गांव और कस्बों में राजद कोविड केयर सेंटर के जरिए स्थानीय लोगों की दवा देकर और इलाज करके मदद की जा रही है.
एक्टिव दिख रहे हैं लालू यादव
जमानत पर रिहा होने के बाद लालू यादव भी बिहार की सियासत में एक्टिव दिख रहे हैं. अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ लालू संवाद कर रहे हैं. वहीं, तेजस्वी यादव के नाम के साथ पार्टी के विधायक और कार्यकर्ता अपने-अपने इलाके में लोगों की मदद कर रहे हैं. कोविड केयर सेंटर के जरिए दवा और अन्य सहायता पहुंचा रहे हैं.