बिहार

bihar

ETV Bharat / state

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी का बालू माफियाओं के साथ कनेक्शन है- RJD - Political News

खनन मंत्री ने कहा कि राज्य के अधिकांश बालू घाटों का निबंधन हो चुका है. सरकारी मूल्य भी सभी जिलों के तय कर दिए गए हैं. सरकार द्वारा इस बात की भी निगरानी रखी जा रही है कि बालू का बाजार मूल्य क्या है.

डिजाइन इमेज

By

Published : Jul 12, 2019, 5:46 PM IST

पटना:राजद नेता सुबोध राय ने आरोप लगाया है कि उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का बालू माफियाओं के साथ कनेक्शन है. सुबोध राय ने कहा कि जिस तरह से खनन मंत्री के बचाव में सुशील मोदी ने सदन में जवाब दिया, उससे साफ है कि मोदी की बालू माफियाओं के साथ मिलीभगत है.

मामले की जांच कराई जा रही है- खान एवं भूतत्व मंत्री
दरअसल, शुक्रवार को बिहार विधान परिषद में बालू घाटों की बंदोबस्ती और बाजार मूल्य को लेकर सवाल उठा. सवाल में पूछा गया था कि राज्य के कितने घाटों की बंदोबस्ती कर दी गई है. किस जिले में किस रेट पर बालू बिक्री हो रही है. सवाल पर सरकार के जवाब से विपक्ष असंतुष्ट रहा. विपक्षी नेताओं का साफ कहना है कि सरकार किसी भी घाट का नियमित जांच नहीं कराती है. हालांकि इस बाबत खान एवं भूतत्व मंत्री ब्रजकिशोर बिंद ने कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है.

पटना से खास रिपोर्ट

'विपक्ष का काम है आरोप लगाना'
खनन मंत्री ने कहा कि राज्य के अधिकांश बालू घाटों का निबंधन हो चुका है. सरकारी मूल्य भी सभी जिलों के तय कर दिए गए हैं. सरकार द्वारा इस बात की भी निगरानी रखी जा रही है कि बालू का बाजार मूल्य क्या है. सुशील मोदी द्वारा उनके पक्ष में जवाब दिए जाने पर उन्होंने कहा कि वह हमारे सहायक हैं और हमेशा हमारे साथ रहेंगे. विपक्ष का काम आरोप लगाना है, वह भी बिना किसी सबूत के.

ABOUT THE AUTHOR

...view details