पटना:आरजेडी ( RJD ) ने एक बार फिर पोस्टर के जरिए केंद्र और राज्य सरकार पर हमला बोला है. दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ( PM Modi ) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) की तस्वीर आरजेडी कार्यालय के बाहर लगाई गई है, जिसमें एक तरफ किसानों को परेशान दूसरी तरफ इन दोनों नेताओं को हंसते हुए दिखाया गया है.
पोस्टर पर राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता शक्ति यादव ( Shakti Yadav ) ने कहा कि एक तरफ हमारे देश का किसान बदहाल हो रहे है. किसानों को अपने अनाज की सही कीमत नहीं मिल रही है, तो दूसरी तरफ केंद्र सरकार काले कानून को लागू कर किसानों को और बदहाल करने पर तुली है. आगे उन्होंने कहा कि जब तक तीनों कृषि कानून वापस नहीं होंगे, तब तक हमारा विरोध जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें-'तेजस्वी सिर्फ राजनीति चमकाना चाहते हैं, विपक्ष के समर्थन के बावजूद बेअसर रहा भारत बंद'
बता दें कि 27 सितंबर को भारत बंद के दौरान बिहार में राष्ट्रीय जनता दल समेत महागठबंधन की तमाम पार्टियों ने किसानों के समर्थन में सड़क पर उतर कर अपना विरोध जताया था. राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय के बाहर लगाए गए पोस्टर में तीनों केंद्रीय कृषि कानून को वापस लेने की मांग की गई है.