पटना:बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी है. लेकिन बिहार में अभी तक किसी गठबंधन में उम्मीदवारों का नाम फाइनल नहीं किया गया है. ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर लगातार राजद कार्यकर्ता जमे हुए हैं. शुक्रवार को जगदीशपुर से आए सैकड़ों राजद कार्यकर्ताओं ने राबड़ी आवास के सामने जमकर प्रदर्शन किया और वर्तमान राजद विधायक को टिकट नहीं देने की मांग की.
पटना में राबड़ी आवास पर हंगामा, जगदीशपुर RJD विधायक को टिकट नहीं देने की मांग - चुनाव में सीटों को लेकर रार
पटना में राबड़ी आवास पर राजद कार्यकर्ताओं की ओर से जमकर हंगामा किया जा रहा है. कार्यकर्ताओं की मांग है कि जगदीशपुर के राजद विधायक राम विष्णु को इस बार टिकट नहीं दिया जाए.
विधायक के टिकट को लेकर हंगामा
बता दें कि जगदीशपुर से राष्ट्रीय जनता दल के विधायक राम विष्णु लोहिया चुनाव जीत गए हैं. लेकिन कार्यकर्ताओं का कहना है कि वह अपने क्षेत्र में नहीं जाते हैं और जनता का सहयोग नहीं करते हैं. इसलिए उन्हें इस बार टिकट नहीं दिया जाए. कार्यकर्ताओं का कहना है कि विधायक की ओर से क्षेत्र के लिए किसी भी तरह का विकास कार्य नहीं किया गया है. ऐसे में उन्हे टिकट देना सही नहीं हैं.
वर्तमान विधायक नहीं करते हैं काम
जगदीशपुर से आए राजद कार्यकर्ता भानु प्रकाश सिंह का आरोप है कि वर्तमान विधायक कार्यकर्ताओं के लिए कभी काम नहीं करते हैं. जिसको लेकर क्षेत्र के लोगों में उनके खिलाफ आक्रोश है. यहां की जनता भी चाहती है कि इस बार विधायक को टिकट नहीं मिले और इसीलिएराजद कार्यकर्ता शुक्रवार को राबड़ी आवास पर पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि हम नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को राजद कार्यकर्ता का संदेश देने के लिए आए हुए हैं.