बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आरजेडी ने लगाए मतगणना में धांधली के आरोप, भाजपा ने किया पलटवार - rjd alleged on government

राजद नेताओं ने सत्ता पक्ष पर मतगणना में धांधली का आरोप लगाया. तो वहीं बीजेपी ने अपने जारी बयान में कहा कि बिहार की जनता के दिए निर्णय का तेजस्वी व उनके पार्टी के नेताओं को सम्मान करना चाहिए.

पटना
भाजपा प्रवक्ता रविंद्र सिंह

By

Published : Nov 12, 2020, 5:25 PM IST

पटना: विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. जहां राजद महज 12 सीटों से बहुमत के जादुई आंकड़े से दूर हो गई तो वहीं एनडीए ने 125 सीट जीत कर आसानी से विधानसभा के बहुमत के आकड़े को पार कर नई सरकार का गठन करने जा रही है. कांटे के इस टक्कर के बाद राजद ने सरकार में बैठे लोगों पर धांधली के आरोप लगाए हैं. तो वहीं जीतने के बाद एनडीए में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी बीजेपी ने राजद पर पलटवार किया है. भाजपा ने कहा कि तेजस्वी यादव को बिहार की जनता खारिज कर चुकी है.

धन्यवाद यात्रा पर निकलेंगे तेजस्वी
नतीजों के स्पषट हो जाने के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि वे धन्यवाद यात्रा पर निकलेंगे. राजद की ओर से सत्ता पक्ष पर मतगणना के दौरान धांधली के आरोप लगाया जा रहा है. वहीं, मतगणना में धांधली के राजद के आरोपों पर भाजपा ने पलटवार किया है. बीजेपी के नेताओं ने कहा कि तेजस्वी यादव चुनाव हारने के बाद से बेचैन हैं. अनर्गल आरोप लगा रहे हैं. उन्हें जनता के निर्णय का सम्मान करना चाहिए.

बिहार की जनता के निर्णय का सम्मान करें राजद

राजद लगा रही 25 सीटों पर धांधली का आरोप
राजद के नेता चुनाव नतीजे आने के बाद से कुछ सीटों पर मतगणना को लेकर सत्ता पक्ष पर धांधली का आरोप लगा रहे हैं. वहीं, भाजपा ने तेजस्वी के इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है. पार्टी प्रवक्ता रविंद्र सिंह ने कहा कि राजद नेता तेजस्वी यादव को यह बताना चाहिए कि धांधली उनके जीते हुए सीटों पर हुई है या फिर जिन सीटों को वह हार गए हैं उस पर धांधली हुई है. बिहार की जनता ने उन्हें खारिज कर दिया है. अब 5 साल विपक्ष में रहे व 2025 के लिए संघर्ष करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details