बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नई जिम्मेदारी से उत्साहित हैं रितुराज, कहा- NCC को निजी और सरकारी संस्थानों से जोड़कर युवाओं को लाभ पहुंचाना लक्ष्य - रक्षा मंत्रालय द्वारा गठित 15 सदस्यीय समिति

राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) की उच्चस्तरीय टीम में शामिल होने वाले रितुराज सिन्हा (Rituraj Sinha) ने कहा कि उनकी कोशिश होगी कि अधिक से अधिक प्राइवेट और सरकारी संस्थानों को एनसीसी से जोड़ा जाए, ताकि युवाओं को लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि बड़ी जिम्मेदारी है, वे इसको लेकर काफी उत्साहित भी हैं.

रितुराज
रितुराज

By

Published : Sep 26, 2021, 8:37 PM IST

पटना: राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) की व्यापक समीक्षा करने के लिए रक्षा मंत्रालय द्वारा गठित 15 सदस्यीय समिति में एसआईएस इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक रितुराज सिन्हा (Rituraj Sinha) को शामिल किया गया है. उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) का आभार जताते हुए कहा कि जिस विश्वास से उनको इस टीम में जगह दी गई है, वो उसे पूरा करने का हर मुमकिन प्रयास करेंगे.

ये भी पढ़ें: RJD का दावा- 'जातीय जनगणना पर फंस गई BJP, NDA के सहयोगी भी हमारे साथ'

ईटीवी भारत से बातचीत में रितुराज सिन्हा ने कहा कि देश के 740 जिले में एनसीसी काम कर रही है और 12 लाख से ज्यादा युवा इससे जुड़े हुए हैं. निश्चित तौर पर यह एक बहुत बड़ी टीम है. हमें इसे अब और ज्यादा से ज्यादा सशक्त बनाना है, इसको लेकर कई काम करने हैं.

देखें रिपोर्ट

रितुराज ने कहा कि देश के लोग एनसीसी पर काफी भरोसा करते हैं. इसका काम करने का भी तरीका अलग है. ऐसे में अगर ट्रेनिंग और बेहतर हो तो ज्यादा से ज्यादा युवा इससे जुड़ेंगे. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश होगी कि कैसे ज्यादा से ज्यादा प्राइवेट और सरकारी संस्थानों को एनसीसी जोड़ें ताकि युवाओं को रोजगार भी मिले. यही लक्ष्य लेकर हम काम करने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी की भाभी पंचायत चुनाव हारीं

वहीं, उनसे जब सवाल पूछा गया कि बिहार के लिए क्या कुछ खास करने की योजना है तो उन्होंने कहा कि बिहार के सभी स्कूल-कॉलेज में एनसीसी का कैडेट हो, इसको लेकर हम अभियान चलाएंगे. अभी भी 8 हजार से ज्यादा स्कूल कॉलेज के आवेदन राष्ट्रीय कैडेट कोर के कार्यालय में स्वीकृति के लिए आए हुए हैं. रितुराज सिन्हा भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा से भी जुड़े हुए हैं.

आपको बताएं कि रक्षा मंत्रालय ने एनसीसी को पहले से और अधिक प्रासंगिक बनाने के लिए उसकी व्यापक समीक्षा के लिए यह इस कमेटी का गठन किया है. इस कमेटी में महेंद्र सिंह धोनी, आनंद महिंद्रा, कर्नल (सेवानिवृत्त) राज्यवर्धन सिंह राठौर, राज्यसभा सदस्य विनय सहस्रबुद्धे, वित्त मंत्रालय में प्रधान आर्थिक सलाहकार संजीव सान्याल, जामिया मिलिया इस्लामिया की वाइस चांसलर नजमा अख्तर, एसएनडीटी महिला विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति वसुधा कामत, भारतीय शिक्षण मंडल के राष्ट्रीय आयोजन सचिव मुकुल कानिटकर, मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) आलोक राज, डाटाबुक के सीईओ आनंद शाह और एसआईएस इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक रितुराज सिन्हा का नाम शामिल है. पूर्व विधायक बैजयंत पांड को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details