भोजपुरी स्टार रितेश पांडे की फिल्म 'आसरा' का न्यू सॉन्ग 'बलमुआ हो तोहरे से प्यार हो गईल' रिलीज, सपना चौहान के साथ रोमांटिक हुए एक्टर - Song Balamua Ho Tohare Se Pyar Ho Gayil Released
भोजपुरी फिल्म आसरा का न्यू सॉन्ग 'बलमुआ हो तोहरे से प्यार हो गईल' रिलीज हो गया है. भोजपुरी स्टार रितेश पांडेय और सपना चौहान स्टारर इस सॉन्ग को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. यहां देखें सॉन्ग का वीडियो.
Published : Nov 26, 2023, 7:30 AM IST
पटना:भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडे इन दिनों खूबसूरत एक्ट्रेस सपना चौहान के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं. आसरा फिल्म के न्यू सॉन्ग में दोनों हसीन वादियों में इश्क फरमाते दिखाई दे रहे हैं. सपना चौहान भी काफी रोमांटिक होती नजर आ रही हैं. इस गाने में दोनों एक-दूसरे से अपनी मोहब्बत का इजहार करते हैं. भोजपुरी फिल्म आसरा का नया गाना 'बलमुआ हो तोहरे से प्यार हो गईल' रिलीज हुआ है, जिसके वीडियो में रितेश पांडे और सपना चौहान की जोड़ी कहर ढा रही है.
रितेश और प्रियंका की आवाज का चला जादू: इस गाने को रितेश पांडे ने अपनी दिलकश आवाज में गाया है, तो वहीं उनके साथ पार्श्व गायिका प्रियंका सिंह ने भी अपनी मधुर आवाज का जादू बिखेरा है. इस गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि बादलों से घिरी पथरीली वादियों में रितेश पांडे प्यार भरी नजरों से सपना चौहान को देखते हुए कहते हैं कि 'मनवा हाल हमरा कुछ दिन से बेहाल भईल बा, निदिया ना जाने कहवां चैना के साथ गईल बा.. दर्शन राउर सरकार हो गईल.' तो सपना चौहान रोमांटिक अंदाज में जवाब देते हुए कहती हैं कि 'बलमुआ हो, सजनवा हो, बलमुआ हो तोहरे से प्यार हो गईल.'
रितेश पांडे और सपना चौहान की जोड़ी ने ढाया कहर: वर्ल्डवाइड चैनल और जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत फिल्म आसरा के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. वहीं इसकी सह निर्मात्री निवेदिता कुमार हैं. इसके निर्देशन की कमान निर्देशक अनंजय रघुराज ने संभाल रखी है. इस गाने के गीतकार और संगीतकार रजनीश मिश्रा हैं और इसके कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी हैं. इस फिल्म में मनोज टाइगर भी नजर आने वाले हैं और यह गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है. रोमांटिक अंदाज में रितेश पांडे और सपना चौहान की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है.
पढ़ें-Bhojpuri New Movie : भोजपुरी फिल्म 'आसरा' का फर्स्ट लुक हुआ आउट, मुख्य भूमिका में सुपरस्टार रितेश पांडेय और सपना चौहान