बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: पशु विज्ञान विवि के कुक्कुट प्रक्षेत्र में 300 से ज्यादा मुर्गियों की मौत, बर्ड फ्लू की आशंका

बिहार पशु विज्ञान विवि के कुक्कुट प्रक्षेत्र में तीन सौ से ज्यादा मुर्गियों की मौत हो गई है. जिससे बर्ड (Risk Of Bird flu In Bihar) फ्लू की आशंका जतायी जा रही है. पिछले दो दिनों में मुर्गियों की मौत होने पर कुक्कुट प्रक्षेत्र के कर्मचारियों को अलर्ट मोड पर रहने का आदेश दिया गया है. वहीं, सैंपल को जांच के लिए कोलकाता भेजा गया है.

पशु विज्ञान केंद्र में 300 से ज्यादा मुर्गियों की मौत
पशु विज्ञान केंद्र में 300 से ज्यादा मुर्गियों की मौत

By

Published : Jan 21, 2022, 11:01 PM IST

पटना:बिहार में कोरोना संक्रमणकाल के बीच एक नई आफत ने लोगों के बीच डर पैदा कर दिया है. बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (Bihar Animal Science University) के कुक्कुट प्रक्षेत्र में 300 से अधिक मुर्गियां (More Then 300 chickens died In Patna) मर गई है, जिससे हड़कंप मचा हुआ है. इसको लेकर सैंपल कोलकाता लैब भेजा गया है. जिसकी जांच के रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. कुक्कुट प्रक्षेत्र में 2 दिनों के अंदर संदिग्ध अवस्था में जिस तरह मुर्गियों की मौत हुई है. इससे वहां के रखरखाव पर भी सवाल पैदा हो गया है. इस घटना के (Risk Of Bird flu In Bihar) बाद बर्ड फ्लू की भी आशंका जतायी जा रही है.

ये भी पढ़ें-बच्चों के वैक्सीनेशन के मामले में फिसड्डी हुआ बिहार, राष्ट्रीय औसत के बराबर भी नहीं लगा टीका

दरअसल, बिहार में वैसे पिछले एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड पड़ रही है, और जिस तरह का कनकनी बिहार में है इससे ये भी आशंका जताई जा रही है मुर्गियां ठंड के प्रकोप से मरी हैं. फिलहाल पशुपालन विभाग के कोई अधिकारी इस मामले पर बोलने से परहेज कर रहे हैं. कोलकाता के लैब से जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मामले पर कोई ठोस जानकारी मिल पाएगी. लेकिन पशुपालन विभाग इस बारे में पता लगा रहा है कि रहस्यमय तरीके से इतनी संख्या में मुर्गियों की मौत कैसे हुई है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुक्कुट प्रक्षेत्र में कर्मचारियों को अलर्ट रहने का आदेश दिया गया है. साथ ही ठंड से मुर्गियों को बचाने के लिए कुक्कुट प्रक्षेत्र में पूरी व्यवस्था की गई है. फिलहाल कोलकाता के लैब से रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि मुर्गियों की मौत बर्ड फ्लू से हुई है या अन्य कोई कारण से है. फिलहाल पशुपालन विभाग की ओर से मामले में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है.

ये भी पढ़ें-पटना में बैखोफ अपराधियों ने जिम संचालक को मारी गोली, पुलिस का स्टिकर लगी बाइक से आए थे अपराधी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details