बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Vegetables Price in Patna: पटना में सब्जियों के भाव पर महंगाई की मार, 100 रुपये भिंडी तो 150 रुपये परवल

बिहार की सब्जी मंडी में महंगाई की मार देखने को मिल रही है. सब्जियों के दाम में काफी इजाफा हुआ है. भिंडी 100 रुपये प्रति किलो मिल रही है तो वहीं परवल 150 रुपये बिक रहा है. बढ़ती सब्जियों के दाम ने लोगों की जेब पर काफी असर डाला है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

पटना में सब्जी का भाव
पटना में सब्जी का भाव

By

Published : Feb 12, 2023, 12:49 PM IST

पटना में सब्जी का भाव

पटना: पटना में इन दिनों सब्जियों के भाव बढ़ गए हैं, टमाटर, फूलगोभी, और बींस इत्यादि तो सस्ता हैं लेकिन अन्य सब्जियां काफी महंगा बिक रही है. पटना में भिंडी 100 रुपये प्रति किलो के भाव बिक रही है. वहीं सहजन 140 रुपये और परवल 150 रुपये प्रति किलो के भाव बिक रहे हैं. करेले के भाव पर भी महंगाई की मार चल रही है, यह प्रति किलो 60 से 80 रुपये के भाव बिक रहा है. लोगों का कहना है कि बीते तीन-चार दिनों में सब्जियों के भाव बढ़े हैं और इससे बजट बिगड़ने लगा है.

पढ़ें-Bihar Vegetable Price Today: सब्जी की कीमत में मामूली बदलाव, प्याज 30 रुपये किलो, फलों के दाम में बढ़ोतरी


सब्जी ने बिगाड़ा घर का बजट: पटना कंडाघाट में सब्जी खरीद रहे अवधेश ने बताया कि इन दिनों करेला, परवल, भिंडी और सहजन जैसी सब्जियां काफी महंगी बिक रही है और यह सौ से डेढ़ सौ रुपए के भाव में बिक रही है. इन सब्जियों का सीजन आने वाला है ऐसे में अभी के समय ऐसी सब्जियों के भाव बढ़े हुए हैं. हालांकि आने वाले दिनों में उम्मीद है कि इनके दाम कम हो जाएंगे. भाव बढ़ने की वजह से घर का बजट बिगड़ रहा है और सब्जी की खरीदारी कम हो गई है. सब्जी खरीदने पटना विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉक्टर नीतीश कुमार ने कहा कि तीन-चार दिनों से सब्जी के भाव में महंगाई आई है, लेकिन अभी भी पत्ता गोभी, फूल गोभी, टमाटर, मटर इत्यादि सब्जियां काफी सस्ते रेट में बिक रही हैं. परवल, भिंडी, नेनुआ ऑफ सीजन की सब्जियां है इसलिए इसके भाव बढ़े हुए हैं लेकिन आने वाले समय में जैसे ही बाजार में इन सब्जियों की आमद बढ़ेगी भाव कम हो जाएगा.

"इन दिनों करेला, परवल, भिंडी और सहजन जैसी सब्जियां काफी महंगी बिक रही है और यह सौ से डेढ़ सौ रुपए के भाव में बिक रही है. इन सब्जियों का सीजन आने वाला है ऐसे में अभी के समय ऐसी सब्जियों के भाव बढ़े हुए हैं. हालांकि आने वाले दिनों में उम्मीद है कि इनके दाम कम हो जाएंगे. भाव बढ़ने की वजह से घर का बजट बिगड़ रहा है और सब्जी की खरीदारी कम हो गई है."-अवधेश, ग्राहक

क्या है सब्जियों के भाव: दुकानदार अंबिका राय ने बताया कि परवल, भिंडी, सहजन इत्यादि सब्जियां नई सीजन की सब्जियां है और इन की पैदावार अभी कम है. पहली पैदावार बाजार में पहुंच रही है इसलिए इसका भाव बढ़ा हुआ है लेकिन जैसे ही पैदावार बढ़ेगी आने वाले समय में ऐसी सब्जियां 20 से 30 रुपये किलो के भाव पर आ जाएंगी. अभी के समय फूल गोभी बंधा गोभी 10 रुपये प्रति किलो के भाव बिक रही है. टमाटर 10 रुपये प्रति किलो, बींस 30 रुपये प्रति किलो, कटहल 50 रुपये प्रति किलो, खीरा 40 रुपये प्रति किलो, शिमला मिर्च 40 रुपये प्रति किलो, गाजर 30 रुपये प्रति किलो, पालक 10 रुपये प्रति किलो और मटर 20 रुपये प्रति किलो के भाव है.

"परवल, भिंडी, सहजन इत्यादि सब्जियां नई सीजन की सब्जियां है और इन की पैदावार अभी कम है. पहली पैदावार बाजार में पहुंच रही है इसलिए इसका भाव बढ़ा हुआ है लेकिन जैसे ही पैदावार बढ़ेगी आने वाले समय में ऐसी सब्जियां 20 से 30 रुपये किलो के भाव पर आ जाएंगी. अभी के समय फूल गोभी बंधा गोभी 10 रुपये प्रति किलो के भाव बिक रही है."-अंबिका राय, दुकानदार


सस्ती हैं ये सब्जियां: दुकानदार मिथिलेश ने कहा कि जो नई सीजन की सब्जियां है जिनके पैदावार नए-नए बाजार में आने शुरू हुए हैं, वह सब्जियां महंगी बिक रही है जैसे परवल, करेला, भिंडी और सहजन इत्यादि. वहीं दूसरी ओर टमाटर, पत्ता गोभी, फूल गोभी और मटर इत्यादि अन्य सब्जियां काफी सस्ते भाव में बिक रही है. यह सब्जियां 10 से 20 रुपये प्रति किलो के भाव मिल रही है. आने वाले 1 महीने में यही सब्जियों के भाव जो अभी बढ़े हुए हैं उनके कम हो जाएंगे और जिनका कम है उनके भाव चढ़ जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details