पटना: बिहार विधानसभा के 17वें सत्र में पहली बार चुनकर आए विधायकों की संख्या अच्छी खासी है. राजद के टिकट पर ओबरा से चुनाव जीतकर ऋषि सिंह सदन में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि युवा होने के नाते युवाओं की समस्याएं सुलझाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. इसके साथ ही उन्होंने ओबरा विधानसभा से जुड़ी तमाम समस्याओं को सुलझाने की बात कही.
पटना: चुनाव जीतकर सदन पहुंचे ऋषि सिंह, युवाओं की समस्याओं का करेंगे समाधान - obra assembly constituency
राजधानी में पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह के पुत्र ऋषि सिंह राजद के टिकट पर ओबरा से चुनाव जीतकर सदन में पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने युवाओं की समस्या सुलझाने की बात कही.
ये भी पढ़ें:कर्नाटक: 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए पूर्व मंत्री रोशन बेग
पहली बार पहुंचे सदन
पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह के पुत्र ऋषि सिंह इस बार ओबरा विधानसभा से राजद के टिकट पर चुनाव जीतकर पहली बार सदन पहुंचे हैं. ऋषि सिंह ने अपने क्षेत्र के लोगों को अपने किए गए वायदों को पूरा करने का भरोसा दिलाया है.
कई परियोजनाओं पर चर्चा
ऋषि सिंह ने कहा कि वे अपनी जिम्मेदारी को समझते हैं. उन्हें युवाओं की बहुत सी समस्याएं सुलझानी है. इस दौरान उन्होंने विशेष रूप से रोजगार के मुद्दा और अपने क्षेत्र में ब्लड बैंक से लेकर जल परियोजनाओं और अन्य तमाम परेशानियों की भी चर्चा की.