बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: दीपावली पूजन के लिए लड्डू है पहली पसंद, लोग कर रहें जमकर खरीदारी - दिवाली की खबर

प्रकाश पर्व दीपावली को लेकर शहर में हर तरफ चहल-पहल है. इसके साथ बाजारों में लड्डू की डिमांड ज्यादा हो रही है. घर हो या पूजा पंडाल, हर जगह लोग भगवान को लड्डू का भोग लगा रहे हैं.

पटना में दिवाली में बिक रहे लड्डू

By

Published : Oct 27, 2019, 5:33 PM IST

Updated : Oct 27, 2019, 5:53 PM IST

पटना:शहर में दीपावली के दिन लोग लक्ष्मी गणेश जी की पूजा के लिए जमकर मिठाई खरीद रहे हैं. ऐसे में लड्डू को लेकर मिठाई की दुकानों पर खासी भीड़ देखी जा रही है.

गणेश जी को पसंद है लड्डू
लोगों ने कहा कि शास्त्रों के अनुसार भगवान गणेश के साथ उनके वाहन चूहा को लड्डू पसंद है. इसलिए लोग दीपावली में लड्डू का प्रसाद चढ़ाते हैं. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि गणेश जी को लड्डू बहुत पसंद है और सबसे पहली पूजा गणेश जी की ही होती है. इसलिए लड्डू का विशेष महत्व होता है. घर हो या पूजा पंडाल, हर जगह लड्डू का भोग जरूर लगता है.

दीपावली पूजन के लिए लड्डू है लोगों की पहली पसंद

बजारों में हो रही लड्डू की डिमांड
प्रकाश पर्व दीपावली को लेकर शहर में हर तरफ चहल-पहल है. इसके साथ बाजारों में लड्डू की डिमांड ज्यादा हो रही है. इसके अलावा लोग अन्य चीजों की भी जमकर खरीदारी कर रहे हैं.

Last Updated : Oct 27, 2019, 5:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details