बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में रिंग रोड के लिए निविदा जारी, 823 करोड़ में बनेगी 6 लेन की सड़क

पटना में रिंग रोड के लिए निविदा जारी कर दी गई है. पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने इसकी जानकारी दी. पटना रिंग रोड की कुल लंबाई 180 किलोमीटर तक होगी.

patna
पटना में रिंग रोड के लिए निविदा जारी

By

Published : Jul 30, 2020, 6:04 PM IST

पटना:राजधानी में रिंग रोड के पहले चरण पर जल्द ही काम शुरू हो जाएगा. पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने यह जानकारी दी है कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने पटना रिंग रोड के निर्माण के पहले चरण में कन्हौली से रामनगर तक कुल 39 किलोमीटर लंबाई में फोरलेन सड़क निर्माण की निविदा जारी कर दी है.

823 करोड़ की लागत
निविदा प्राप्त करने की अंतिम तिथि 6 अगस्त है. निविदा निष्पादन के पश्चात अगले 24 महीने में कार्य को पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है. पहले फेज के रिंग रोड पर 823 करोड़ की लागत आएगी.

नंदकिशोर यादव के अनुसार पटना रिंग रोड में बिहटा के पास स्थित कन्हौली से शुरू होकर सदीशोपुर, नौबतपुर, डुमरी होते हुए पटना मसौढ़ी पथ पर लखना के पास पारकर एसएच 8 से रामनगरी तक जाएगी.

जाम से मिलेगी मुक्ति
पटना रिंग रोड के पहले फेज के निर्माण होने से आरा और बिहटा की ओर आने वाली गाड़ियों को बिना पटना शहर आए हुए गया, जहानाबाद और मोकामा होकर भागलपुर और उत्तर बिहार जाने के लिए सुलभ मार्ग उपलब्ध होगा. उन्हें पटना में होने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी.

पटना में रिंग रोड के लिए निविदा जारी

6 लेन की बिहार में दूसरी योजना
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से जीटी रोड की स्वीकृति के उपरांत 6 लेन वाले सड़क निर्माण की राज्य में यह दूसरी योजना है. इसके निर्माण के लिये 60 मीटर का आर ओ डब्ल्यू पहले से उपलब्ध है. अतः इसमें भू अर्जन की आवश्यकता नहीं है. नंदकिशोर यादव के अनुसार पटना रिंग रोड के अंतर्गत रामनगर से आगे दीदारगंज में निर्माणाधीन गंगा पुल तक इसे हरित मार्ग से जोड़े जाने की योजना है.

रिंग रोड की लंबाई 180 किलोमीटर
इस योजना की निविदा को अगले 3 महीने में निष्पादित करते हुए कार्य आवंटित करने के लिये एनएचएआई को निर्देशित किया गया है. पटना रिंग रोड की कुल लंबाई 180 किलोमीटर तक होगी. इसके बन जाने के बाद पटना का विस्तार भी होगा. सारण और वैशाली जिला से संपर्क भी बढ़ेगा. पटना रिंग रोड में गंगा पर भी एक पुल का निर्माण किया जाना है. लंबे इंतजार के बाद पहले फेज का काम चुनाव से पहले शुरू होने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details