रांची/पटना: चारा घोटाला के एक मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद (RJD Chief Lalu Prasad Yadav) को दोषी करार दिए जाने बाद उनको रिम्स के पेइंग वार्ड (RIMS Paying Ward) में भर्ती कराया गया है. अदालत के इस फैसले से जहां आरजेडी कार्यकर्ता निराश और मायूस हैं वहीं रिम्स के पेइंग वार्ड के बाहर दुकान लगाने वाले दुकानदारों की चांदी हो गई है.
यह भी पढ़ें -लालू के राजनीतिक भविष्य पर ग्रहण: डेढ़ दर्जन गंभीर बीमारियों से जूझ रहे RJD चीफ को बेल मिलेगी या जेल?
रिम्स के दुकानदारों की बढ़ गई है आमदनी:लालू प्रसाद के रिम्स में भर्ती होने के बाद उनसे मिलने वालों का तांता दिन भर अस्पताल परिसर में लगा रहता है. बड़ी संख्या में आरजेडी कार्यकर्ता रोजाना उनसे मुलाकात के लिए रिम्स पहुंच रहे हैं. जिसका फायदा रिम्स में मौजूद दुकानदारों को हो रहा है. पेइंग वार्ड के बाहर में ठेला खोमचा लगाने वाले बताते हैं कि जब भी लालू यादव रिम्स पहुंचते हैं वैसे ही उनकी भी बिक्री भी बढ़ जाती है.