पटना:बिहार में भले अभी चुनाव में कुछ महीने का वक्त हो लेकिन सियासी पारा चरम पर है. परिणाम दिल्ली चुनाव के आ रहे हैं लेकिन बहस बिहार में छिड़ी है. दरअसल,दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर आरजेडी और जेडीयू के बीच तो बयानबाजी भी शुरू है. जहां आरजेडी ने कहा है कि दिल्ली में बीजेपी की हार तय है और उसका असर बिहार पर पड़ेगा. वहीं, जेडीयू का कहना है एनडीए गठबंधन का इस बार दिल्ली में विस्तार हुआ है. उसका मैसेज बिहार में अच्छा जा रहा है.
दिल्ली चुनाव रिजल्ट को लेकर बयानबाजी
बता दें कि, दिल्ली की 70 सीटों पर परिणाम आज आ रहे हैं. कई एग्जिट पोल में बीजेपी रेस से बाहर दिख रही थी. बिहार की प्रमुख विपक्षी दल आरजेडी का भी कहना है कि बीजेपी की हार तय है और बिहार में भी उसी तरह का रिजल्ट देखने को मिलेगा. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि लोकसभा में भले ही लोगों ने बीजेपी को वोट दे दिया हो लेकिन झारखंड और महाराष्ट्र में बीजेपी को पहले ही झटका लग चुका है. लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी की उलटी गिनती शुरू हो गई है.