मुंबई:बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से तीसरे दौरान डिटेन किया गया है. इससे पहले रिया चक्रवर्ती का मेडिकल कराए जाने की बात सामने आ रही है. एनसीबी के अधिकारी अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल को उजागर करने के लिए रिया से पूछताछ कर रहे हैं. इसके लिए एसआईटी गठित की गई है.
सुशांत केस Live अपडेट्स:
- कोर्ट ने रिया की जमानत अर्जी खारिज कर दी है
- जमानत अर्जी पर एनसीबी दे रहा जवाब
- 14 दिन की न्यायिक हिरासत में रिया
- रिया को 22 सितंबर तक जेल
- लंबी सुनवाई के बाद कोर्ट ने रिया को न्यायिक हिरासत में भेजा
- एनसीबी ने 14 दिन की रिमांड की मांग की है
- रिया चक्रवर्ती को मुंबई की एक कोर्ट में वीसी के जरिए पेश किया गया है.
- रिया चक्रवर्ती के मेडिकल के बाद कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
- मेडिकल के बाद रिया चक्रवर्ती को कोर्ट में पेश किया जा सकता है.
देश की जनता की जीत: बिहार पुलिस
- रिया चक्रवर्ती का मेडिकल करवाया जा रहा है.
- रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया गया है.
- रिया चक्रवर्ती को एनसीबी ने हिरासत में लिया.
- रिया चक्रवर्ती का कराया जाएगा मेडिकल.
- रिया चक्रवर्ती जो इस FIR के माध्यम से कहना चाह रही हैं वो CBI को अपने बयान में दे सकती थीं और CBI को लगता तो उस पर अपनी चार्जशीट में विचार करता. दूसरी FIR जो दर्ज कार्रवाई है, वो सुप्रीम कोर्ट के आदेश में बिल्कुल मान्य नहीं है और सुप्रीम कोर्ट के आदेश की सीधी अवहेलना है: सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह
एक नजर में देखें पूरी कार्रवाई
- मुंबई पुलिस का बांद्रा पुलिस स्टेशन रिया का सेकेंड होम जैसा हो गया है: विकास सिंह
- रिया चक्रवर्ती से NCB की टीम आज तीसरे दिन पूछताछ कर रही है.
- 10:33 NCB दरफ्तर पहुंची रिया चक्रवर्ती.
- रिया चक्रवर्ती से आज एनसीबी की एसआईटी करेगी पूछताछ
- दिल्ली से मुंबई पहुंच चुकी है एसआईटी
- 09:31 AM: NCB दफ्तर के लिए निकली रिया चक्रवर्ती
- 09:19 AM: घर से निकलने वाली है रिया चक्रवर्ती
- 09:17 AM : रिया चक्रवर्ती के घर पहुंची मुंबई पुलिस
- रिया से आज फिर एनसीबी करेगी पूछताछ.
- सोमवार को एनसीबी ने रिया से 8 घंटे पूछताछ की.
- एनसीबी ने अब तक इस मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया है.
सोमवार: रिया से दूसरे दिन की पूछताछ
इससे पहले, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के अधिकारियों ने बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से आठ घंटे तक पूछताछ की. एजेंसी ने उन्हें सोमवार को दूसरे दिन की पूछताछ के बाद शाम को छोड़ा और इसके साथ ही दिनभर से अटकलें लगाई जा रही हैं कि उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.