बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुशांत सिंह केस : ED ने की रिया से 10 घंटे तक पूछताछ, भाई और पिता संग निकलीं

प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोमवार को अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक चक्रवर्ती और सुशांत राजपूत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ की. रिया चक्रवर्ती से 10 घंटे तक पूछताछ की गई है.

रिया
रिया

By

Published : Aug 10, 2020, 7:58 AM IST

Updated : Aug 10, 2020, 10:37 PM IST

मुंबई/पटना: सोमवार को ईडी कार्यालय पहुंची रिया चक्रवर्ती से 10 घंटे तक पूछताछ की गई. रिया अपने भाई और पिता संग ईडी कार्यालय पहुंची थीं. सूत्रों की मानें, तो ईडी ने रिया समेत उनके भाई, पिता, सुशांत की एक्स बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी, सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ हुई. रिया से सुशांत के पैसों को लेकर सवाल पूछे गए.

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने जांच तेज कर दी है. अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, उसके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती और उसके भाई शौविक चक्रवर्ती ईडी दफ्तर पहुंचे थे. ईडी अधिकारियों ने सभी से पूछताछ की है. कई घंटों चली पूछताछ के बाद तीनों बाहर निकले. इसके अलावा सुशांत राजपूत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को भी पूछताछ के लिए बुलाया था.

ईडी दफ्तर से निकलतीं रिया चक्रवर्ती

बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती से प्रवर्तन निदेशालय में शनिवार दोपहर को पूछताछ शुरू हुई थी और वे रविवार सुबह 6.30 बजे ऑफिस से बाहर निकले. उनसे 18 घंटों तक पूछताछ की गई थी. उनसे प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत पूछताछ की गई. जिसमें उनके बिजनेस, आय, निवेश, बहन और सुशांत के साथ फाइनेंशियल डीलिंग्स के बारे में जानकारी ली गई. इससे पहले उनसे 7 अगस्त को भी दो घंटों तक पूछताछ की गई थी.

अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शौविक चक्रवर्ती ईडी दफ्तर पहुंचे

ये भी पढ़ें:- सुशांत मामले में रिया से ईडी की पूछताछ खत्म, करीब 9 घंटे बाद निकलीं बाहर

रिया से हो चुकी है पूछताछ

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती से ईडी ने करीब 9 घंटे तक पूछताछ की थी. बताया जाता है कि ईडी ने रिया और सुशांत के अकाउंट से शौविक के अकाउंट में ट्रांसफर की गई छोटी राशि को लेकर पूछताछ की. ईडी ने सुशांत की पूर्व बिजनेस मैनेजर श्रृति मोदी से भी पूछताछ की है.

ईडी कार्यालय पहुंची रिया चक्रवर्ती और उनका भाई

ये भी पढ़ें-सुशांत केस : रिया से सोमवार को फिर होगी पूछताछ, ईडी ने भेजा समन

सीबीआई ने 6 लोगों के खिलाफ दर्ज की एफआईआर

सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती और उनके परिजनों के खिलाफ सुशांत के करोड़ों रुपये की हेराफेरी का आरोप लगाया था. जिसके बाद सीबीआई ने इस मामले में रिया चक्रवर्ती समेत 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इस मामले में बिहार पुलिस और मुंबई पुलिस के बीच की तकरार सबके सामने आ गई थी.

Last Updated : Aug 10, 2020, 10:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details