मुंबई/पटना: सुशांत केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया है. उन्होंने इस हलफनामे में कहा कि गलत तरीके से मीडिया ट्रायल चलाया जा रहा है. इसके साथ ही रिया ने लिखा कि उन्हें सुशांत सिंह राजपूत की मौत का दोषी ठहराया जा रहा है.
दायर हलफनामे में सीबीआई जांच का भी विरोध किया और बिहार पुलिस के जांच ना करने की बात भी कही है. रिया ने कहा है कि पिछले 30 दिनों में सुशांत की तरह अभिनेता आशुतोष भाकरे और समीर शर्मा ने भी आत्महत्या की है. लेकिन इन मामलों के बारे में मीडिया में कानाफूसी भी नहीं हुई है.
रिया ने बिहार पर चुनाव के मद्देनजर राजनीति का आरोप लगाया और कहा, दुर्भाग्य से सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु की दुखद घटना बिहार में चुनाव के मद्देनजरर उठाई जा कही है. इसके चलते मृतक की आत्महत्या का मुद्दा अलग-थलग हो गया और इसे बड़े पैमाने पर उठाया गया. इस मुद्दे को मीडिया में अनुपात से बाहर उठा दिया गया है.
लिखी ये भी बातें
मीडिया चैनल सभी गवाहों की जांच और जिरह कर रहे हैं. याचिकाकर्ता को पहले से ही मीडिया द्वारा दोषी ठहराया गया है. सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु में फोल-प्ले की स्थापना की गई है. रिया के अधिकारों पर चरम आघात और निजता का उल्लंघन किया जा रहा है. हलफनामे में कहा गया है कि मीडिया ने 2 जी और तलवार मामले में भी अभियुक्तों को समान रूप से दोषी ठहराया था, लेकिन बाद में उन दोनों केसों में सभी आरोपियों बाद में न्यायालयों द्वारा निर्दोष पाया गया.