बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुप्रीम कोर्ट में रिया चक्रवर्ती ने दायर किया हलफनामा, मीडिया ट्रायल रोकने की मांग - बिहार सरकार

रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर करते हुए मीडिया ट्रायल रोकने की बात कही है. उन्होंने 2 जी और तलवार मामले का हवाला देते हुए लिखा कि इन केस में भी मीडिया ने जो दिखाया, उसके बाद दोषी कोई और निकला.

रिया चक्रवर्ती
रिया चक्रवर्ती

By

Published : Aug 10, 2020, 4:14 PM IST

मुंबई/पटना: सुशांत केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया है. उन्होंने इस हलफनामे में कहा कि गलत तरीके से मीडिया ट्रायल चलाया जा रहा है. इसके साथ ही रिया ने लिखा कि उन्हें सुशांत सिंह राजपूत की मौत का दोषी ठहराया जा रहा है.

दायर हलफनामे में सीबीआई जांच का भी विरोध किया और बिहार पुलिस के जांच ना करने की बात भी कही है. रिया ने कहा है कि पिछले 30 दिनों में सुशांत की तरह अभिनेता आशुतोष भाकरे और समीर शर्मा ने भी आत्महत्या की है. लेकिन इन मामलों के बारे में मीडिया में कानाफूसी भी नहीं हुई है.

रिया ने बिहार पर चुनाव के मद्देनजर राजनीति का आरोप लगाया और कहा, दुर्भाग्य से सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु की दुखद घटना बिहार में चुनाव के मद्देनजरर उठाई जा कही है. इसके चलते मृतक की आत्महत्या का मुद्दा अलग-थलग हो गया और इसे बड़े पैमाने पर उठाया गया. इस मुद्दे को मीडिया में अनुपात से बाहर उठा दिया गया है.

लिखी ये भी बातें
मीडिया चैनल सभी गवाहों की जांच और जिरह कर रहे हैं. याचिकाकर्ता को पहले से ही मीडिया द्वारा दोषी ठहराया गया है. सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु में फोल-प्ले की स्थापना की गई है. रिया के अधिकारों पर चरम आघात और निजता का उल्लंघन किया जा रहा है. हलफनामे में कहा गया है कि मीडिया ने 2 जी और तलवार मामले में भी अभियुक्तों को समान रूप से दोषी ठहराया था, लेकिन बाद में उन दोनों केसों में सभी आरोपियों बाद में न्यायालयों द्वारा निर्दोष पाया गया.

'मीडिया मामले को सनसनीखेज बना रही'
रिया ने कहा कि मामले को सनसनीखेज बनाकर उसके अधिकारों का हनन किया जा रहा है. हजारों करोड़ के वित्तीय घोटालों की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई कभी भी दिन के उजाले को नहीं देख पाएंगे. बिना किसी अधिकार क्षेत्र के मामले की जांच कर रही एजेंसियों के हाथ कुछ नहीं लगेगाण्‍ रिया ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि अदालत उसे सरंक्षण दे और उसे राजनीतिक एजेंडा का बलि का बकरा नहीं बनाया जाना चाहिए.

ईडी दफ्तर पहुंची रिया
रिया चक्रवर्ती पूछताछ के लिए अपने पिता और भाई के साथ 10 बजकर 45 बजे ईडी के दफ्तर पहुंचे हैं. इस बीच, रिया और उनके परिवार के बाद अब उनकी मैनेजर श्रुति मोदी भी ईडी के दफ्तर पहुंचीं हुई हैं. ईडी इससे पहले भी श्रुति से पूछताछ कर चुकी है. आपको बता दें कि रिया से पहले श्रुति मोदी सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर भी रही हैं. ऐसे में ईडी को रिया और सुशांत से जुड़ी कई अहम बातों का पता श्रुति से लगने की उम्मीद है.

लगातार हो रही पूछताछ
सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामले में अब ईडी के बाद सीबीआई भी हरकत में आ गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज सीबीआई हरियाणा के फरीदाबाद में सुशांत के पिता और उनकी बहन के बयान दर्ज कर सकती हैं.

शिवसेना के नेता संजय राउत के सुशांत सिंह राजपूत के पिता के. के. सिंह के दो विवाह करने के आरोपों का सुशांत के परिजन ने ना केवल खंडन किया है बल्कि वे अब इस बयान को लेकर मानहानि का मामला दर्ज भी कराने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details