बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुशांत केस LIVE UPDATE: CBI दफ्तर में रिया चक्रवर्ती से पूछताछ जारी

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सीबीआई ने जांच तेज कर दी है. आज जांच का आठवां दिन है. सीबीआई ने आज रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए बुलाया है. मुंबई के डीआरडीओ गेस्ट हाउस में जांच टीम रिया से पूछताछ कर रही है.

oday
oday

By

Published : Aug 28, 2020, 10:22 AM IST

Updated : Aug 28, 2020, 1:23 PM IST

पटनाः सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सीबीआई ने जांच तेज कर दी है. आज जांच का आठवां दिन है. सीबीआई ने आज रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए बुलाया है. मुंबई के डीआरडीओ गेस्ट हाउस में जांच टीम रिया से पूछताछ कर रही है.

  • सुशांत के परिवार वालों ने दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.
  • रिया चक्रवर्ती को अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भी भेज सकती है समन.
  • सुशांत सिंह केस में सीबीआई जांच का आज 8वां दिन
  • रिया चक्रवर्ती से पूछताछ जारी
  • मुंबई के डीआरडीओ गेस्ट हाउस में जांच टीम कर रही पूछताछ
  • सैम्युअल मिरांडा से भी सीबीआई कर रही पूछताछ
  • सैम्युअल मिरांडा डीआरडीओ ऑफिस पहुंचा
  • रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती भी डीआरडीओ ऑफिस पहुंचे.
  • सीबीआई की 3 टीमें कर रही है पूछताछ.

वहीं मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) की ओर से दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की प्रेमिका रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने के बाद, एजेंसी अब आने वाले दिनों में 20 लोगों से पूछताछ करने की तैयारी में है. जांच से जुड़े एनसीबी के वरिष्ठ सूत्रों के अनुसार, एजेंसी ने ड्रग्स सप्लाई मामले में 20 संदिग्ध लोगों की सूची तैयार की है, जिनमें गौरव आर्य, स्वेद लोहिया, क्वान एंटरटेनमेंट पार्टनर जया साहा, पूर्व बिग बॉस प्रतियोगी एजाज खान, फारूख बटाटा और बकुल चंदानी सहित अन्य लोग शामिल हैं.

Last Updated : Aug 28, 2020, 1:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details