पटना:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के अलग-अलग राज्यों में आई बाढ़ को लेकर उन सभी राज्यों के सीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में सीएम नीतीश कुमार भी हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि पीएम साथ हो रही बैठक अहम है केंद्र से राज्यों को विशेष मदद मिल सकती है.
PM मोदी CM नीतीश के साथ VC से कर रहे हैं समीक्षा बैठक, दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद - PM modi
देश में बाढ़ प्रभावित राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक कर रहे हैं. जिसमें सीएम नीतीश कुमार भी शामिल हैं. बिहार के 16 जिलों में बाढ़ आई हुई है. वहीं, 79 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हैं.
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार एक अन्ने मार्ग से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े हुए हैं. उनके साथ जल संसाधन मंत्री संजय झा और आला अधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े हैं. राज्य भर में आई बाढ़ की समीक्षा की जा रही है. बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत कार्य पर चर्चा की जा रही है.
बिहार में 79 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित
बिहार के 16 जिलों में बाढ़ आई हुई है. वहीं, 79 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. अभी हाल ही में मुख्यमंत्री ने भी बाढ़ ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया है. उन्होंने राहत शिविर में जाकर बाढ़ पीड़ितों की स्थिति का जायजा भी लिया है. वहीं, सरकार की ओर जल संसाधन विभाग को नदियों और तटबंधों पर नजर रखने और राहत कार्य जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं. बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए एनडीआरएफ की टीम तैनात की गई है. साथ ही ऊंचे स्थानों पर शरण लेने वाले लोगों के लिए सामुदायिक किचन चलाई जा रही है.