बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बकरीद को लेकर नीतीश कुमार ने की उच्चस्तरीय बैठक, सोशल मीडिया पर नजर रखने की विशेष हिदायत - deepak kumar and gupteshwar pandey in meeting with nitish kumar

मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि 12 अगस्त को ही सावन का अंतिम सोमवार है, इसलिए और सतर्कता बरतने की जरूरत है.

समीक्षा बैठक करते नीतीश कुमार

By

Published : Aug 10, 2019, 2:18 AM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 12 अगस्त को होने वाले बकरीद को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की. सीएम ने समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव और डीजीपी को विशेष एहतियात बरतने का निर्देश दिया. साथ ही मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर भी विशेष नजर रखने को कहा.

नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले संवेदनशील वीडियोज़ को लेकर भी सतर्क रहने और समुचित कार्रवाई सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया. इसके लिये मुख्यसचिव और डीजीपी से सभी जिलों में सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए विशेष टीम बनाने का आदेश दिया.

12 अगस्त को ही सावन का अंतिम सोमवार है
मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि 12 अगस्त को ही सावन का अंतिम सोमवार है, इसलिए और सतर्कता बरतने की जरूरत है. विधि व्यवस्था को लेकर थाना, अनुमंडल और जिला स्तर पर शांति समिति की बैठक सुनिश्चित कराने का आॉर्डर दिया. मुख्य सचिव और डीजीपी बकरीद से पहले 10 अगस्त को ही सभी जिलों के डीएम और एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर वस्तु स्थिति की समीक्षा करेंगे.

वरीय अधिकारी मौजूद थे बैठक में
बैठक में मुख्य सचिव दीपक कुमार, डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय, अपर प्रमुख सचिव (गृह) आमिर सुबहानी, पुलिस मुख्यालय के वरीय अधिकारी और मुख्यमंत्री सचिवालय के अधिकारी भी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details