बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: बाढ़ और सुखाड़ को लेकर प्रभारी मंत्री नंदकिशोर यादव ने की बैठक, बोले- सरकार इस मुद्दे पर गंभीर - सीएम की योजनाओं पर चर्चा

पटना समाहरणालय सभागार में प्रभारी मंत्री नंदकिशोर यादव बाढ़ और सुखाड़ को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं. बैठक में नंदकिशोर यादव मुख्यमंत्री की योजनाओं को लेकर चर्चा करेंगे.

मंत्री नंदकिशोर यादव की समीक्षा बैठक

By

Published : Aug 3, 2019, 2:25 PM IST

Updated : Aug 3, 2019, 3:10 PM IST

पटना: बिहार में बाढ़ लगातार कहर बरपा रही है. वहीं, कई जिलों में सुखाड़ की भी स्थिति बनी हुई है. पटना समाहरणालय में प्रभारी मंत्री नंदकिशोर यादव बाढ़ और सुखाड़ को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं. बैठक में नंदकिशोर यादव मुख्यमंत्री की योजनाओं को लेकर चर्चा करेंगे.

इस बैठक में पटना जिला अधिकारी कुमार रवि, पटना प्रमंडल के आयुक्त आनंद किशोर, पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू सहित कई विधायक और कर्मचारी मौजूद हैं. योजनाओं के कैसे जमीन पर उतारा जाए, इस पर विचार विमर्श किया जाएगा. बता दें कि बिहार देश का एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां सूखा और बाढ़ एक साथ आपदा लेकर आती है. इसको लेकर बिहार सरकार काफी गंभीर है.

बाढ़ और सुखाड़ पर प्रभारी मंत्री नंदकिशोर यादव की समीक्षा बैठक

प्रभारी मंत्री नंदकिशोर यादव की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की योजनाओं को जमीनी स्तर पर उतारने के लिए मंत्रियों और अधिकारियों ने कमर कस ली है. बिहार के 12 जिलों में आई बाढ़ और सुखाड़ से निपटने के लिए सरकार मजबूती के साथ काम कर रही है. इसे लेकर आज पूरे बिहार में हर जिले के प्रभारी मंत्री अधिकारी और क्षेत्र के विधायक के साथ बैठक कर रहे हैं.

Last Updated : Aug 3, 2019, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details