पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर लॉ एंड ऑर्डर को लेकर चल रही समीक्षा बैठक समाप्त हो गई. इस समीक्षा बैठक में बिहार सरकार के मंत्री विजेंद्र यादव, अशोक चौधरी के साथ बिहार के कार्यकारी डीजीपी एसके सिंघल सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.
लॉ एंड ऑर्डर पर CM नीतीश ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए कई दिशा-निर्देश
सीएम नीतीश कुमार ने लॉ एंड ऑर्डर को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिए.
CM Nitish
सीएम नीतीश ने दिए अधिकारियों को ये प्रमुख निर्देश
- पूर्ण शराबंदी को सख्ती से पालन करवाने के लिए हर जिले में विशेष टीम बनाने का निर्देश.
- लंबित पड़े आपराधिक मामलों की समीक्षा तेजी से किया जाए.
- भूमि विवाद का निस्पादन जल्द करने का निर्देश
- राज्य के सभी थाने स्तर पर प्रत्येक सप्ताह समीक्षा बैठक की जाए.
- कोविड-19 को लेकर जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन सख्ती से हो.
- भ्रष्ट्राचार की शिकायत पर जांच कर त्वरित कारवाई की जाए.
- प्रत्येक थाने में स्टेशनरी और अन्य सामग्री के लिए रिवाल्विंग फंड की व्यवस्था सुनिश्चित रखा जाए.
- प्रत्येक थाने में महिलाओं के लिए महिला शौचालय एवं स्नानघर की समुचित व्यवस्था किया जाए.
- सभी थाना में लैंडलाइन फोन की व्यवस्था का नियमित रखरखाव हो.
- सभी प्रमुख शहरों में सीसीटीवी स्थापना एवं कॉल सेंटर हेल्पलाइन की व्यवस्था सुनिश्चित करें.
- साइबर अपराध पर नियंत्रण के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं.