पटना:सीएम नीतीश कुमार ने पटना मेट्रो को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. इस बैठक में सीएम ने जल्द से जल्द मेट्रो का काम शुरू करने का आदेश दिया. वहीं, पटना मेट्रो संबंधी कई दिशा-निर्देश जारी किए गए.
CM नीतीश ने दिए निर्देश- जल्द से जल्द शुरू हो पटना मेट्रो का काम, लाई जाए तेजी - fast Construction work of patna metro
सीएम नीतीश ने कहा कि पटना मेट्रो का काम जल्द से जल्द शुरू होना चाहिए, इसके लिए प्रपोज्ड मेट्रो कॉरिडोर से संबंधित भूमि अधिग्रहण के काम में भी तेजी लाने का निर्देश दिया.
सीएम आवास में आयोजित समीक्षा बैठक मेंनगर विकास और आवास विभाग की ओर से प्रधान सचिव चेतन प्रसाद ने पटना मेट्रो रेल परियोजना पर प्रेजेंटेशन दिया. सीएम को पटना मेट्रो परियोजना से संबंधित अबतक की प्रगति से अवगत भी कराया गया. वहीं, इस बैठक में सीएम नीतीश ने कहा कि पटना मेट्रो का काम जल्द से जल्द शुरू होना चाहिए, इसके लिए प्रपोज्ड मेट्रो कॉरिडोर से संबंधित भूमि अधिग्रहण के काम में भी तेजी लाने का निर्देश दिया गया.
धीमी गति में चल रहा है काम...
कई सालों के प्रयास के बाद पटना को मेट्रो रेल प्रोजेक्ट की स्वीकृति केंद्र सरकार ने दी है. पीएम मोदी ने इसका शिलान्यास भी कर दिया था. लेकिन अब तक निर्माण कार्य में तेजी नहीं आई है. कई जगह तो जमीन अधिग्रहण का मामला भी फंसा हुआ है. पटना मेट्रो प्रोजेक्ट के दो कॉरिडोर बनाए जाने हैं और इसमें 2 दर्जन से अधिक स्टेशन होंगे. समीक्षा बैठक में उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और नगर विकास मंत्री के साथ मुख्य सचिव भी मौजूद रहे.