पटना में बिहार कांग्रेस की समीक्षा बैठक पटनाःबिहार की राजधानी पटना में बिहार प्रदेश कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में शनिवार को एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें बिहार में भारत जोड़ो यात्रा के प्रभारी सुबोध कांत सहाय सहित कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह भी मौजूद रहे. इस दौरान कांग्रेस के सभी जिला अध्यक्ष भी मौजूद रहे और एक समीक्षा बैठक (Review meeting of Bihar Congress in Patna ) की गई. जिसमें बताया गया कि किस तरह से बिहार में कांग्रेस के संगठन को मजबूत किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः Hath Se Hath Jodo Yatra: बिहार के सभी प्रखंडों में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा, पार्टी को मजबूत करना लक्ष्य
संगठन को पंचायतों में करना है मजबूत:कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बिहार कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा के प्रभारी सुबोध कांत सहाय ने कहा कि कांग्रेस को गांव और पंचायतों में जाकर संगठन को मजबूत करना है और इसको लेकर अगले सप्ताह हमलोग इस यात्रा की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मार्च के अंतिम सप्ताह में यह यात्रा गांव और पंचायतों में पहुंचेगी. जहां कांग्रेस को मजबूत करने के लिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में जोड़ा जाएगा.
हर वार्ड में राहुल गांधी का संदेश पहुंचाया जाएः सुबोध कांत सहाय ने कहा कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य है कि कांग्रेस का संगठन विस्तार पंचायत के वार्ड लेवल तक हो इसको लेकर हम लोग काम कर रहे हैं. उन्होंने जिला अध्यक्षों को निर्देश दिया कि पंचायत ही नहीं वार्ड में भी कांग्रेस के सदस्य हैं और हर एक वार्ड में कांग्रेस का कार्यक्रम हो और राहुल गांधी के संदेश को वहां तक पहुंचाया जाए. जिससे कि अभी जो केंद्र में तानाशाही की सरकार है, उसको उखाड़ फेंकने का जो काम कांग्रेस कर रही है. उस को आगे बढ़ाया जाए.
बिहार में संगठन मजबूत हुआ हैःसुबोध कांत सहाय ने कहा कि बिहार में कांग्रेस पहले से कमजोर रही है, लेकिन भारत जोड़ो यात्रा जब राहुल गांधी ने किया और उसके तर्ज पर बिहार में भी यात्रा की गई तो कांग्रेस का संगठन काफी मजबूत हुआ है और वार्ड लेवल पर हमारा संगठन मजबूत हो उसको लेकर हम लोग पंचायत और वार्ड की यात्रा निकाल रहे हैं इस यात्रा का नाम है गांव चलो पंचायत चलो जिसके तहत हम लोग कांग्रेस के संगठन को मजबूत करेंगे. इसीलिए आज जिला अध्यक्षों को यहां पर बुलाया गया था.
"कांग्रेस को गांव और पंचायतों में जाकर संगठन को मजबूत करना है और इसको लेकर अगले सप्ताह हमलोग इस यात्रा की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मार्च के अंतिम सप्ताह में यह यात्रा गांव और पंचायतों में पहुंचेगी. इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य है कि कांग्रेस का संगठन विस्तार पंचायत के वार्ड लेवल तक हो इसको लेकर हम लोग काम कर रहे हैं" -सुबोध कांत सहाय, प्रभारी, भारत जोड़ो यात्रा, संयोजक बिहार