पटना:बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग (Bihar Revenue and Land Reforms Department) ने बीते 30 जून को विभिन्न वर्गों के अधिकारी और पदाधिकारियों के तबादले के संबंध में आदेश जारी किए थे. लेकिन इस आदेश को अब रद्द कर दिया गया है. दरअसल, तबादला के आदेश आते ही विभाग को इसको लेकर कई शिकायतें मिल रही थी. ऐसे में विभाग ने पूर्व के दिए तबादले के आदेश को रद्द कर दिया है. बताया जा रहा है कि इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के पास भी शिकायत पहुंची थी.
यह भी पढ़ें:भू-अभिलेखों के डिजिटाइजेशन पर बिहार की बड़ी छलांग, 125% प्रगति के साथ 8वें स्थान पर पहुंचा
इन अधिकारियों का हुआ था तबादला:पूर्व में दिए गए तबादला के आदेशानुसार बिहार राजस्व सेवा के अंचल अधिकारी और इसके समकक्ष पद जैसे अंचल अधिकारी, प्रभारी अंचल अधिकारी, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, प्रभारी सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, चकबंदी पदाधिकारी, प्रभारी चकबंदी पदाधिकारी के पदों पर बड़ी संख्या में ट्रांसफर किया गया था. इसे अब विभाग ने ही निरस्त कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार विभाग को तबादला के आदेश के बाद से लगातार शिकातय मिल रही थी.
सीएम के पास पहुंची थी शिकायत: विभाग के संयुक्त सचिव कंचन कपूर की तरफ से पूर्व में दिए गए तबादला आदेश को रद्द करने की अधिसूचना जारी की है. बता दें कि रामनारायण मंडल जब राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री थे तो उस समय भी तबादले को लेकर अनियमितता की शिकायत मुख्यमंत्री के पास पहुंची थी और उसके बाद मुख्यमंत्री के स्तर से उसे रद्द कर दिया गया था. इस बार भी तबादले को लेकर शिकायत मुख्यमंत्री के पास पहुंची, हालांकि इस बार विभाग ने सभी तबादले रद्द कर दिया है.