पटना:राजधानी में निगरानी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्व सर्किल इंस्पेक्टर को रंगे हाथों घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. निगरानी विभाग को इंस्पेक्टर के खिलाफ शिकायत मिली थी. जिसके बाद मौके पर पहुंच कर यह गिरफ्तारी की गई.
पटना: राजस्व सर्किल इंस्पेक्टर घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
मामला जक्कनपुर थाना क्षेत्र के सिपारा का है. जहां सर्किल इंस्पेक्टर विजय कुमार शर्मा ने जमीन की रसीद काटने के एवज में एक व्यक्ति से 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी. जिसके बाद निगरानी की टीम ने उन्हे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
20 हजार रिश्वत की मांग
मामला जक्कनपुर थाना क्षेत्र के सिपारा का है. सर्किल इंस्पेक्टर का नाम विजय कुमार शर्मा है बताया जा रहा है. उन्होंने किसी व्यक्ति से जमीन की रसीद काटने के एवज में 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी. इसकी शिकायत उस व्यक्ति ने निगरानी विभाग से कर दी. जिसके बाद गुरुवार को निगरानी की टीम ने उन्हें धर दबोचा.
कई सरकारी अधिकारियों की हो चुकी है गिरफ्तारी
सर्किल इंस्पेक्टर से पूछताछ की जा रही है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. इससे पहले भी निगरानी विभाग कई सरकारी अधिकारियों की घुस के मामले में गिरफ्तारी कर चुकी है.