पटना:बिहार सरकार के मंत्री आलोक मेहता ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा (Minister Alok Mehta Target Central Government) है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में सिर्फ अंबानी और अडाणी ही दो उद्योगपति हैं, जिसे केंद्र सरकार आगे बढ़ाना चाहती है. पूरा विजन जिस तरह से इस बार बना है, उससे स्पष्ट है कि इन 2 उद्योगपतियों को देखकर देश में नीति बनाया जाता है. आप खुद देख लीजिए अडाणी के लिए किस तरह से वित्त मंत्री तक परेशान हैं.
Bihar politics: 'सरकार खुलकर सिर्फ 2 उद्योगपतियों का ही साथ दे रही है, जनता सब देख रही है' - आलोक मेहता - ईटीवी भारत न्यूज
बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक मेहता (Revenue And Land Reforms Minister Alok Mehta) ने केंद्र सरकार पर करारा हमला बोला है. मंत्री आलोक मेहता ने कहा कि केंद्र सरकार सिर्फ अडाणी और अंबानी को ही उद्योगपति समझती है. इसीलिए अडाणी को बचाने में लगी है. इस मुद्दे को सुलझाने में लगी हैं, देश में क्या हो रहा है, जनता देख रही है?. पढ़ें पूरी खबर...
"जनता देख रही है कि देश को किस तरह चलाया जा रहा है. धर्म के नाम पर राजनीति करने वाले भाजपा के लोग जो चीज देश में कर रहे हैं, जनता सब कुछ देख रही है और समय आ गया है कि जनता इसका जवाब भी देगी. पूरा विपक्ष एकजुट होकर इन सब मुद्दों को जनता के सामने ला रही है. देश की जनता भी समझ रही है कि किस तरह से देश में इस तरह के घटनाक्रम हो रहे हैं. सरकार खुलकर सिर्फ दो उद्योगपतियों को ही साथ देती नजर आ रही है."- आलोक मेहता, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री, बिहार सरकार
आलोक मेहता ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना :उनसे जब सवाल किया गया कि दूध के दाम बढ़ रहे हैं, महंगाई बढ़ रही है, तो उन्होंने कहा कि दूध के दाम बढ़ रहा है तो इसका फायदा किसानों को हो रहा है, तो अच्छी बात है. लेकिन इसका फायदा उद्योगपति सीधे उठाकर ले जाएंगे. ये बहुत दुख की बात है. हम समझते हैं कि अभी जो सरकार केंद्र में मौजूद है, वह सिर्फ और सिर्फ उद्योगपति को ही आगे बढ़ाना चाहती है. जबकि गरीब किसान उसी हालात में हैं, जिस हालात में पहले थे.
आम बजट को लेकर मोदी सरकार पर कसा तंज :उन्होंने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा किकहने के लिए सिर्फ नारा है कि किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत किया जाएगा. लेकिन किसानों के लिए गरीबों के लिए, मजदूरों के लिए सरकार कुछ नहीं कर रही है. गौरतलब है कि अडाणी समूह को लेकर अमेरिकी रिसर्च कंपनी हिंडनबर्ग (American Research Company Hindenburg) की रिपोर्ट सामने आने से शेयर बाजार में खलबली मची है. वहीं दूसरी ओर देश की राजनीति भी गरमायी हुई है. विपक्ष अडाणी के बहाने मोदी सरकार पर हमलावर है. इस बीच जेडीयू ने भी सरकार को घेरते हुए कहा है कि आखिर सरकार संसद में बहस कराने से क्यों भाग रही है?