बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विभाग ने कर्मचारियों को दिया अल्टीमेटम, कोरोना जांच और छुट्टी के लिए आवेदन सौंपने का निर्देश - होम क्वॉरेंटाइन

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने एक आदेश जारी किया है. विभाग के अनुसार जो भी कर्मचारी बिना छुट्टी के होम क्वॉरेंटाइन में है. उन्हें कोविड 19 जांच की रिपोर्ट दिखानी होगी. साथ ही उन्हों छुट्टी के लिए आवेदन देना होगा.

bihar news
bihar news

By

Published : Aug 18, 2020, 6:45 AM IST

पटना: कोरोना का कहर राज्य में लगातार चल रहा है. सरकारी कार्यालयों में भी इसका असर खूब दिख रहा. आए दिन सचिवालय के विभागों में कई कर्मचारी और अधिकारी संक्रमित हो रहे हैं. इसी बीच राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से कर्मचारियों के लिए एक नया फरमान जारी किया गया है.

विभाग ने एक चिट्ठी निकालकर आदेश जारी किया है कि जो भी कर्मचारी बिना छुट्टी के होम क्वॉरेंटाइन में है. उन्हें कोविड 19 जांच की रिपोर्ट दिखानी होगी. विभाग के विशेष सचिव राधेश्याम शाह ने आदेश दिया है. उन्होंने संबंधित कर्मियों को कोविड-19 की जांच रिपोर्ट के साथ छुट्टी का आवेदन विभाग को जल्द सैंपने का निर्देश दिया है .

विभाग के आदेश

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने जारी किया निर्देश
सूत्रों की माने तो राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में कई कर्मचारी बिना छुट्टी लिये ही स्वयं होम क्वॉरेंटाइन में हैं. इसके बाद विभाग ने यह निर्देश जारी किया है. लॉकडाउन की अवधि 6 सितंबर तक बढ़ने के बाद 50% कर्मचारियों की उपस्थिति के लिए विभाग ने निर्देश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details