पटना:जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के महुली गांव के जीवन चक में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की. इसमें पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने देसी कट्टा बनाने वाली मिनी गन फैक्ट्री का भी भंडाफोड़ किया. फैक्ट्री से दो देसी कट्टा, एक राइफल, कई कारतूस समेत कट्टा बनाने वाले समान बरामद किए गए.
पुलिस की कार्रवाई में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, शराब और हथियार भी बरामद - देसी कट्टा बनाने वाली फैक्ट्री
उत्पाद विभाग के सहायक कमिश्नर प्रह्लाद प्रसाद ने बताया कि यह पुलिस के लिए बहुत बड़ी चुनौती थी. लेकिन पुलिस और उत्पाद विभाग ने बड़ी मुस्तैदी से छापेमारी कर शराब, हथियार के साथ ही मिनी गन फैक्ट्री का भी भंडाफोड़ किया.
क्या है मामला
दरअसल, गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग और दीदारगंज थाने की पुलिस महुली गांव पहुंची. पुलिस के पहुंचते ही पूरे गांव में हड़कम्प मच गया. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक पुलिस ने अनिल सिंह रॉय के घर को चारों ओर से घेर लिया. मकान की तलाशी लेने पर पुलिस के होश उड़ गये. एक कमरे में भारी मात्रा में विदेशी शराब मिला, दूसरे कमरे की तलाशी ली तो दो देसी कट्टा और एक रायफल बरामद किया. पुलिस ने मौके पर से देसी कट्टा बनाने वाली मशीन और भारी मात्रा में रॉ-मटेरियल भी बरामद किया.
उत्पाद विभाग के सहायक कमिश्नर ने दी जानकारी
उत्पाद विभाग के सहायक कमिश्नर प्रह्लाद प्रसाद ने बताया कि यह पुलिस के लिए बहुत बड़ी चुनौती थी. पुलिस और उत्पाद विभाग ने बड़ी मुस्तैदी से छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया. इस कार्रवाई में भारी मात्रा में शराब, हथियार और देशी कट्टा बनाने वाली मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में पुलिस ने कई महिलाओं को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.