पटनाःपूर्व मध्य रेल द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए पटना जंक्शन (Patna Junction) पर लगभग 2 साल से बंद पड़े 16 रिटायरिंग रूम (Retiring Room) और दो डॉरमेट्री को चालू करने की पहल शुरू कर दी गई है. इस कड़ी में पटना जंक्शन के करबिगहिया प्लेटफार्म संख्या 10 पर प्रचार रिटायरिंग रूम (विश्रामगृह) की सुविधा शुरू की गई.
ये भी पढ़ेंःपटना जंक्शन पर 16 क्विंटल विदेशी सुपारी जब्त, ओखा एक्सप्रेस से हुई बरामदगी
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस रिटायरिंग रूम की बुकिंग 15 अक्टूबर से शरू कर दी गई है. फिलहाल इसकी बुकिंग पटना जंक्शन के बुकिंग काउंटर से की जा सकता है. लेकिन बहुत जल्द ही इसकी ऑनलाइन बुकिंग की भी सुविधा यात्रियों को मिलने लगेगी.