पटना: राजधानी के कारगिल चौक पर सेना से रिटायर्ड अधिकारी और एनएचएआई के अधिकारियों ने भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी. अधिकारियों ने चीन पर आक्रोश जाहिर करते हुए चीनी सामान का बहिष्कार करने का आह्वान किया. सभी ने कैंडल जलाकर और मौन धारण कर शहीदों को नमन किया.
एनएचएआई के अधिकारियों ने बिहार वासियों से अपील करते हुए चीनी सामान बहिष्कार करेने की बात कही. उन्होंने कहा कि ऐसा करने से शहादत का पुरजोर बदला लिया जा सकता है. क्योंकि आर्थिक दंड है सबसे बड़ा दंड होता है. कारगिल चौक पर सेना से रिटायर्ड अधिकारी एवं एनएचएआई में कार्यरत सभी पदाधिकारियों के ने शहीद 20 जवानों के प्रति शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित किए.