बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में रिटायर्ड फौजियों ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, बोले-चीन को मुंहतोड़ जवाब देना जरूरी - बिहार रेजिमेंट

दानपुर के डिफेंस कॉलोनी में रिटायर्ड फौजियों ने मोमबत्ती जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो वे सीमा पर जाने के लिए तैयार हैं.

पटना
पटना

By

Published : Jun 17, 2020, 2:49 PM IST

पटनाःजिले केदानपुर में स्थित डिफेंस कॉलोनी में रिटायर्ड फौजियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. बिहार रेजिमेंट के रिटायर्ड फौजियों ने मोमबत्ती जलाकर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस दौरान 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' के नारे लगाए गए.

21 का बदला 121 से
रिटायर्ड फौजियों ने भारत सरकार से अपील करते हुए कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो वे फिर से सीमा पर जाने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को 21 जवानों का बदला 121 दुश्मनों को मारकर लेनी चाहिए. शहीदों का बलिदाल जाया नहीं जाने देनी चाहिए.

देखें रिपोर्ट.

दुश्मन को सबक सिखाना जरूरी
आर्मी से रिटायर्ड फौजियों ने कहा कि चीन ने घोखा दिया है. उसने धोखे से हमारे जवानों पर हमला किया. फिर भी हमारे जवानों ने उसका डटकर सामना किया है. उन्होंने कहा कि उस धोखेबाज को सबक सिखाना चाहिए, उसे मुंह तोड़ जवाब मिलना चाहिए. भारत शांति का प्रतिक है. लेकिन यदि कोई इसे छेड़े तो उसे छोड़ता भी नहीं है. उन्होंने कहा कि सीमा पर तैनात हमारे जवानों को अपना हौसला बुलंद रखना है. पूरा देख उनके साथ खड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details