बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाढ़: दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में रिटायर्ड जवान को लगी गोली, PMCH रेफर - जमीन विवाद में गोलीबारी

पटना के बाढ़ में दो पक्षों के बीच हुए विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना हुई है. जिसमें सेना के एक रिटायर्ड जवान को गोली लगी है. फिलहाल उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

barh
barh

By

Published : Nov 9, 2020, 2:01 PM IST

पटना(बाढ़):बिहार में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला बाढ़ थाना क्षेत्र के हासनचक गांव का है. जहां दिनदहाड़ो दो पक्षों के बीच हुए विवाद में गोलीबारी हुई. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

जानकारी के मुताबिक इस गोलीबारी में 65 वर्षीय चंद्रदीप सिंह को पैर में गोली लगी है. वह रिटायर्ड सेना के जवान को बताए जा रहे हैं. आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल बाढ़ लाया गया. जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस
गोलीबारी की सूचना मिलते ही बाढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. अपराधियों की खोजबीन शुरू कर दी गई है. घटना के संबंध में जख्मी व्यक्ति के पुत्र शिवपूजन प्रसाद ने बताया कि मेरे पिताजी के घुटने के नीचे कुछ अपराधियों ने गोली मार दी हैं. वहीं बाढ़ थाना अध्यक्ष संजीत कुमार ने इसे जमीन विवाद बताया है. दोनों तरफ से फायरिंग की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details