बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: CM पर भड़के पटना कॉलेज के पूर्व प्रार्चाय, कहा- बिहार के साथ क्रूर मजाक हो रहा है - principle satement on nitish kumar

पटना कॉलेज के पूर्व प्राचार्य ने कहा कि रविशंकर प्रसाद, रामविलास पासवान, नीतीश कुमार और सुशील मोदी पटना विवि के छात्र रह चुके हैं. इसके बावजूद भी विवि की स्थिति दयनीय है. बता दें कि देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू बिहार दौरे के दौरान पटना विवि आए थे.

कॉलेज के पूर्व प्रार्चाय एनके चौधरी

By

Published : Aug 4, 2019, 10:31 PM IST

पटना: देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू आज बिहार दौरे पर पटना आए थे. उन्होंने पटना विश्वविद्यालय के पुस्तकालय और पटना हाईस्कूल के शताब्दी समारोह में हिस्सा लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिए जाने की मांग की.बता दें कि मुख्यमंत्री की इस मांग पर पटना कॉलेज के पूर्व प्रार्चाय नाराज दिखे. उन्होंने जमकर अपनी भड़ास निकाली.


पूर्व प्रार्चाय ने क्या कहा
पटना कॉलेज के पूर्व प्रार्चाय एनके चौधरी ने कहा कि 10 साल पहले राष्ट्रपति कलाम साहब बिहार दौरे पर आए थे. उस समय भी नीतीश कुमार ने केंद्रीय विश्वविद्यालय के दर्जे की मांग की थी. साथ ही यह भी कहा था कि अगर हम केंद्रीय विवि का दर्जा नहीं दिला पाए. तो उसके बराबर की सारी सुविधाएं विवि को मुहैया कराएंगे. लेकिन बड़े अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि आज तक कुछ भी नही हुआ. उपराष्ट्रपति जिस सेंट्रल लाइब्रेरी के कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. वो भी आउटसोर्सिंग के भरोसे चलाया जा रहा है.


पहले भी उठ चुकी है मांग
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में आए थे. उस समय भी मुख्यमंत्री ने उनसे पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने की विनती की थी. लेकिन प्रधानमंत्री ने उनकी मांग को ठुकरा दिया. अब एक बार फिर से उपराष्ट्रपति के समक्ष मुख्यमंत्री ने यह मांग उठाई है. अब उपराष्ट्रपति ने मदद करने का आश्वासन भी दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details