बिहार

bihar

ETV Bharat / state

त्रिपुरारी शरण होंगे बिहार के छठे मुख्य सूचना आयुक्त, CM नीतीश ने लिया फैसला

Retired IAS Tripurari Sharan: बिहार के नए मुख्य सूचना आयुक्त त्रिपुरारी शरण को बनाया गया है, जो 1985 बैच के आइएएस अफसर रहे हैं. फिलहाल वो बिहार के सूचना आयोग में आयुक्त हैं. पढ़ें पूरी खबर..

त्रिपुरारी शरण होंगे बिहार के छठे मुख्य सूचना आयुक्त
त्रिपुरारी शरण होंगे बिहार के छठे मुख्य सूचना आयुक्त

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 15, 2023, 2:19 PM IST

पटनाःबिहार के पूर्व मुख्य सचिवत्रिपुरारी शरण बिहार के छठे मुख्य सूचना आयुक्त होंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी और विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा के साथ बैठक कर यह फैसला लिया है. त्रिपुरारी शरण आयोग के मुख्य सूचना आयुक्त बनने वाले पांचवें रिटायर आईएएस होंगे.

बिहार में 2005 में हुआ था सूचना आयोग का गठनः ऐसे अभी त्रिपुरारी शरण बिहार के सूचना आयोग में आयुक्त हैं. त्रिपुरारी शरण के अलावे बिहार सूचना आयोग में अभी पीपी चौधरी भी सदस्य के रूप में काम कर रहे हैं. बिहार में 2005 में सूचना आयोग का गठन किया गया था, इसमें एक मुख्य सूचना आयुक्त और तीन आयुक्त होते हैं. रिटायर न्यायमूर्ति शशांक कुमार सिंह बिहार के पहले मुख्य सूचना आयुक्त थे.

चार रिटायर आईएएस बन चुके हैं सूचना मुख्य आयुक्तः न्यायमूर्ति शशांक को 2006 में मुख्य सूचना आयुक्त बनाया गया था. उसके बाद लगातार चार रिटायर आईएएस अधिकारियों को मुख्य सूचना आयुक्त बनाया गया, जिसमें अशोक कुमार चौधरी, आरजेएम पिल्लई, अशोक कुमार सिन्हा और एन के सिन्हा बिहार के मुख्य सूचना आयुक्त बने. अब त्रिपुरारी शरण मुख्य सूचना आयुक्त होंगे.

1985 बैच के आइएएस अफसर हैं त्रिपुरारी शरणःआपको बता दें कि त्रिपुरारि शरण 1985 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. जो बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाला है. उन्होंने सैनिक स्कूल तिलैया से पढ़ाई की. वह भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान, पुणे के निदेशक भी रहे हैं. इसके अलावा वह दूरदर्शन के महानिदेशक भी रह चुके हैं, त्रिपुरारी शरण को शास्त्रीय संगीत में भी गहरी रुचि और समझ है.

ये भी पढ़ेंःबिहार में RTI का हाल: 2 साल से बंद पड़ा है कॉल सेंटर, वेबसाइट भी नहीं है UPDATED

ABOUT THE AUTHOR

...view details